मेक इन इंडिया के डिनर प्रोग्राम के लिए उद्धव को नहीं भेजा गया न्यौता
शनिवार को सीआईआई द्वारा आयोजित एक डिनर प्रोग्राम में शिरकत के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को न्यौता नहीं भेजा गया है। इसमें पीएम मोदी समेत दुनिया के कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष समेत कई बिजनेसमैन भी शिरकत करेंगे।
मुंबई। शिव सेना प्रमुख को मेक इन इंडिया सप्ताह के दौरान आयोजित डिनर में शामिल नहीं किया गया है। इस डिनर का आयोजन सीआईआई ने किया है। 13 फरवरी को होने वाले इस डिनर में कई विदेशी राजनयिकों के साथ कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और अधिकारी शाामिल होंगे। इस हाईप्रोफाइल डिनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई बिजनेसमैन भी शिरकत करेंगे। हालांकि शिवसेना ने यह भी साफ किया है कि इस डिनर में न्यौता न मिलने के बावजूद उद्धव ठाकरे अन्य प्रोग्राम्स में जरूर शिरकत करेंगे।
महाराष्ट्र के प्रधान सचिव स्वाधीन क्षत्रिय ने बताया कि मुंबई आगमन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉमप्लेक्स में मेक इन इंडिया इवेंट की शुरुआत करेंगे। इसके बाद कल ही रात को महालक्ष्मी रेसकोर्स के टर्फ क्लब में एक रात्रि भोज का आयोजन किया जाएगा। इस भोज में करीब आठ सौ महत्वपूर्ण व्यक्ति शिरकत करेंगे।
उद्धव ठाकरे को इस भोज में शामिल न करने के मुद्दे पर जब शिवसेना नेता से पूछा गया तो उन्होंने बताया किे जब अटल बिहारी वाजपेयी पीएम थे तो वह हर प्रोग्राम मे बाल ठाकरे को न्यौता भेजा करते थे। इतना ही वह वह दोनों साथ बैठकर खाना खाते थे। उन्होंने बताया कि इस भोज में उद्धव ठाकरे को नहीं बुलाया गया है, लेकिन वह दूसरे प्रोग्राम में जरूर शामिल होंगे।
इस बारे में भाजपा नेता ने कहा कि इस प्रोग्राम में कई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे लिहाजा ऐसे प्रोग्राम में उद्धव ठाकरे को न्यौता भेजना प्रोटाेकॉल के तहत नहीं आता है। उनके मुताबिक इस भोज का आयोजन सीआईआई करवा रहा है, यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है। उद्धव ठाकरे इस दौरान होने वाले पैनल डिस्कशन में गेस्ट हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।