मुंबई हवाईअड्डे पर बड़ा हादसा टला
मुंबई हवाईअड्डे पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, बेंगलूर से आ रहे एयर इंडिया विमान के मुंबई हवाईअड्डे पर उतरने के दौरान उसका पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
नई दिल्ली। मुंबई हवाईअड्डे पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, बेंगलूर से आ रहे एयर इंडिया विमान के मुंबई हवाईअड्डे पर उतरने के दौरान उसका पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इससे एक समय विमान में सवार चालक दल के सात सदस्यों सहित 194 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी। हालांकि बाद में उन्हें सुरक्षित उतार लिया गया।
घटना की पुष्टि करते हुए एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान के चालक दल के सदस्यों को ड्यूटी पर से हटा दिया गया है और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रवक्ता ने कहा, 'दोनों पायलटों को ड्यूटी पर से हटा दिया गया है। एयर इंडिया ने भी विभागीय जांच शुरू कर दी है। डीजीसीए के निष्कर्ष और एयर इंडिया की रिपोर्ट के आधार पर हम उचित कार्रवाई करेंगे।'
मालूम हो, राष्ट्रीय विमान कंपनी के यात्रियों को पिछले कुछ दिनों से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में सभी घरेलू एयरलाइंस में एयर इंडिया का प्रदर्शन सबसे खराब है। गत एक सप्ताह में एयर इंडिया के विमानों ने एक से नौ घंटे के विलंब से उड़ान भरी है।
चालक दल के सदस्यों की गैरमौजूदगी के कारण ही एयर इंडिया से सिडनी की उड़ान भरने वाले भारतीय क्रिकेट प्रशंसक, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत का गवाह नहीं बन सके, क्योंकि फ्लाइट दस घंटे लेट हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।