Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमद पटेल से मिले चव्हाण, शिंदे सीएम की दौड़ में सबसे आगे

    By Edited By:
    Updated: Sat, 21 Jun 2014 10:15 AM (IST)

    महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल से मुलाकात की। पटेल के घर पर चव्हाण की यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। सूत्रों की मानें तो बैठक में नेतृत्व परिवर्तन पर बातचीत हुई

    नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल से मुलाकात की। पटेल के घर पर चव्हाण की यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। सूत्रों की मानें तो बैठक में नेतृत्व परिवर्तन पर बातचीत हुई है। चव्हाण संभवत: शनिवार को सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, कांग्रेस की सहयोगी राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार को महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बदले जाने पर कोई ऐतराज नहीं है। मालूम हो कि सबसे पहले पवार ने ही विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चव्हाण को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की थी।

    पवार ने तो यहां तक चेतावनी दे दी है कि अगर कांग्रेस चव्हाण को नहीं हटाती है तो राकांपा महाराष्ट्र अकेले विधानसभा चुनाव लड़ सकती है।

    पवार ने दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के नेताओं एके एंटनी और अहमद पटेल के साथ बैठक में यह मुद्दा उठाया था। पवार पहले भी 7 मुद्दों वाली एक चिट्ठी कांग्रेस को लिख चुके हैं, जिसमें उन्होंने सोनिया गांधी से चव्हाण के कामकाज के तरीकों की शिकायत की थी। पवार ने चिट्ठी में लिखा था कि चव्हाण राकांपा विरोधी एजेंडा पर काम कर रहे हैं। पवार ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में हार के लिए भी दोनों पार्टियों के बीच तालमेल की कमी को वजह बताया था।

    पवार ने बैठक में पृथ्वीराज चव्हाण की जगह अशोक चव्हाण या सुशील कुमार शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का सुझाव दिया था। हालांकि इस मामले में कांग्रेस के नेताओं ने कोई वादा नहीं किया है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि वह इस बात को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी तक पहुंचा देंगे। लेकिन शिंदे के करीबियों के मुताबिक लोकसभा चुनाव में हार के बाद शिंदे महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के मूड में नहीं हैं।

    पढ़ें : पवार बना रहे मुख्यमंत्री चव्हाण हो हटाने का दबाव