Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने 3 महीने में घटाया 18 किलो वजन

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2016 06:04 AM (IST)

    महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मेटाबोलिक ट्रीटमेंट लेकर तीन महीनों में अपना वजन 18 किलो कम कर लिया है।

    मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस इन दिनों अपनी सेहत पर खास ध्यान दे रहे हैं। पिछले तीन महीनों में उन्होंने 18 किलो वजन घटा लिया है। उन्होंने मेटाबोलिक ट्रीटमेंट लिया है, जिसके तहत मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने वाली दवाओं के साथ ही अपने शरीर के टाइप के अनुसार खान-पान, एक्टीविटी लेवल को बढ़ाया और अब नतीजा चौंकाने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब सीएम ने दिसंबर में डॉक्टर तोडकर से संपर्क किया था, उस वक्त उनका वजन 122 किलोग्राम था। अब उनका वजन 104 किलोग्राम हो गया है। उनका लक्ष्य अपना वजन 88-90 किलो के आस-पास करने का है। अगर इसी तरह से उन्होंने अपनी फिटनेस का ध्यान रखा तो, जल्द ही वह फिट नजर आएंगे।

    पढ़ेंः 108 किलो वजन कम करने पर सलमान ने भी की अनंत अंबानी की तारीफ

    फडणवीस की डॉक्टर जयश्री तोडकर ने बताया कि उनका मेटाबॉलिज्म फ्लेक्िसबल था और जिसे दवाओं के जरिये सुधारा जा सकता था। मेटाबॉलिक एंड बैरिएट्रिक सर्जन जयश्री ने बताया कि हमने उन्हें दवाएं देना शुरू किया, जिसका समग्र नतीजा हमारे सामने है। इससे उनकी शुगर इंटॉलरेंस की समस्या भी दूर हो गई।

    सीएम की पत्नी अमृता ने बताया कि उन्होंने पहले अपना वजन घटाया था, लेकिन काम के दबाव और तनाव के बीच उनका वजन फिर से बढ़ गया। मैंने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया और 5-6 किलो वजन घटाया। इससे वह भी प्रेरित हुए और उन्होंने भी अपना वजन घटाने का फैसला कर लिया।

    पढ़ेंः महाराष्ट्र: विधानसभा में विधेयक पास होने के बाद डांस बार खुलने का रास्ता साफ