Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात से काशी जाने के लिए मारामारी

    By Edited By:
    Updated: Sun, 04 May 2014 09:18 AM (IST)

    जुबानी जंग तथा चुनावी तल्खी के बीच लोकसभा चुनाव के सात चरण भले ही पूरे हो गए लेकिन 12 मई को नौवें और आखिरी चरण में होने वाले मतदान के लिए भाजपा व कांग्रेस दोनों ने कमर कस ली है। दरअसल, आखिरी चरण में ही काशी और अमेठी में मतदान होने हैं, जो कि दोनों पार्टियों के लिए अति महत्वपूर्ण है।

    अहमदाबाद, जासं। जुबानी जंग तथा चुनावी तल्खी के बीच लोकसभा चुनाव के सात चरण भले ही पूरे हो गए लेकिन 12 मई को नौवें और आखिरी चरण में होने वाले मतदान के लिए भाजपा व कांग्रेस दोनों ने कमर कस ली है। दरअसल, आखिरी चरण में ही काशी और अमेठी में मतदान होने हैं, जो कि दोनों पार्टियों के लिए अति महत्वपूर्ण है। वाराणसी से जहां नरेंद्र मोदी मैदान में हैं तो अमेठी से राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर है। गुजरात में चुनाव संपन्न हो चुके हैं। ऐसे में दोनों पार्टियों के यहां के कार्यकर्ता इन दोनों जगहों के लिए प्रस्थान करने लगे हैं। आलम मारामारी की हो गई है। ट्रेनों में लोगों को सीट नहीं मिल रही और हवाई जहाजों के किराये आसमान छूने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेठी में भाई का प्रचार कर रही प्रियंका गांधी व भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के बीच जुबानी जंग के बाद मोदी के रणनीतिकार उनकी अमेठी में भी चुनावी सभा कराने की तैयारी में जुट गए हैं। इसके साथ गुजरात से कांग्रेस व भाजपा दोनों प्रमुख दलों के कार्यकर्ता इन दोनों सीटों की ओर रुख करने लगे हैं। गुजरात से अमेठी व वाराणसी की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में आगामी एक सप्ताह तक टिकट उपलब्ध नहीं हैं। हवाई यात्रा का भी कमोबेश यही हाल है। अहमदाबाद से सीधे वाराणसी व अमेठी के लिए विमान सेवा नहीं है इसलिए अधिकांश नेता व कार्यकर्ता वाया दिल्ली व मुंबई होकर जा रहे हैं।

    कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने बताया कि गुजरात के हर जिले से दस-दस कार्यकर्ताओं के समूह वाराणसी के लिए रवाना हो रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल भी वाराणसी मोदी के खिलाफ प्रचार करने जाएंगे। इसके अलावा अमेठी के लिए भी युवक कांग्रेस की टीम तैयार की गई है जो राहुल गांधी के लिए प्रचार करेगी। उधर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता वाराणसी पहुंच चुके हैं, समूचे गुजरात से पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय नेताओं के अलावा प्रदेश भाजपा के चुनावी अभियान से जुड़े कई दिग्गज नेता भी वाराणसी पहुंचे हैं।

    पढ़ें : नहीं बनाएंगे जोड़तोड़ की सरकार : राहुल