विपक्ष ने लटकाया लोकपाल विधेयक: नारायणसामी
केंद्रीय कार्मिक मंत्री वी नारायणसामी ने लोकपाल विधेयक के लटकने का ठीकरा विपक्ष पर फोड़ा है। उनका कहना है कि इसे जल्द से जल्द संसद से पास कराने के लिए सरकार ने सभी संभव कदम उठाए हैं। लेकिन विपक्षी दल संसद की कार्यवाही को चलने नहीं दे रहे। वहीं माकपा ने आरोप लगाया कि सरकार इस विधेयक को पास करने
नई दिल्ली। केंद्रीय कार्मिक मंत्री वी नारायणसामी ने लोकपाल विधेयक के लटकने का ठीकरा विपक्ष पर फोड़ा है। उनका कहना है कि इसे जल्द से जल्द संसद से पास कराने के लिए सरकार ने सभी संभव कदम उठाए हैं। लेकिन विपक्षी दल संसद की कार्यवाही को चलने नहीं दे रहे। वहीं माकपा ने आरोप लगाया कि सरकार इस विधेयक को पास करने को लेकर गंभीर नहीं है।
संसद के बाहर पत्रकारों से नारायणसामी ने कहा कि लोकपाल विधेयक लोकसभा से पहले ही पारित हो चुका है अब इस पर राज्यसभा में चर्चा होनी है। जैसे ही संसद की कार्यवाही सुचारू होगी, सरकार लोकपाल विधेयक को प्राथमिकता देगी। ताकि इस पर वोटिंग और चर्चा हो सके। सरकार की तरफ से हर प्रयास किया गया है। हम जल्द से जल्द से इसे पास कराना चाहते हैं। उन्होंने बताया, 'लोकसभा से पास होने के बाद इसे राज्यसभा की प्रवर समिति को भेजा गया था। प्रवर समिति ने 13 सुझाव दिए, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है। इसके बाद मैंने राज्यसभा के सभापति से इस विधेयक को चर्चा के लिए लाने का अनुरोध किया है।
यह पूछे जाने पर कि संसद चलाने की जिम्मेदारी क्या सरकार की नहीं है? उन्होंने सहमति जताई लेकिन कहा कि विपक्ष भी जिम्मेदार है। वहीं इस मामले में माकपा ने सरकार पर निशाना साधा है।
पार्टी के सांसद बासुदेव आचार्य का कहना है कि सरकार लोकपाल विधेयक पास कराना ही नहीं चाहती। इसी कारण इसमें देरी हो रही है। हम इसके लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं।
लोकपाल बिल से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।