एक क्लिक में पढ़ें आडवाणी का इस्तीफा राजनाथ के नाम..
नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने से नाराजगी की चर्चाओं के बीच लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी के तीन प्रमुख पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को इस्तीफा सौंप दिया। राजनाथ सिंह को लिखी आडवाणी की चिट्ठी का हिंदी अनुवाद:--- राजनाथ सिंह जी, मैंने पूरी जिंदगी जनसंघ और भा
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने से नाराजगी की चर्चाओं के बीच लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी के तीन प्रमुख पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को इस्तीफा सौंप दिया। राजनाथ सिंह को लिखी आडवाणी की चिट्ठी का हिंदी अनुवाद:---
राजनाथ सिंह जी,
मैंने पूरी जिंदगी जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करने में गर्व और संतुष्टि हासिल की है। कुछ समय से मैं अपने आपको पार्टी के काम करने के तरीके से जोड़ नहीं पा रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि यह वही आदर्शवादी पार्टी है जिसे डॉक्टर मुखर्जी, पंडित दीनदयाल जी, नानाजी और वाजपेयी जी ने बनाया और जिस पार्टी का एकमात्र मकसद राष्ट्र और राष्ट्र के लोग थे।
आज हमारे ज्यादातर नेता सिर्फ अपने निजी मुद्दों को लेकर चिंतित हैं। इसलिए मैंने पार्टी के तीन अहम पदों राष्ट्रीय कार्यकारिणी, संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति से इस्तीफा देने का फैसला किया है। इस पत्र को मेरा इस्तीफा माना जाए।
लालकृष्ण आडवाणी
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।