कोलेजियम करे चुनाव आयुक्त की नियुक्ति
मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी की सेवानिवृत्ति नजदीक आते ही नए सीईसी की नियुक्ति को लेकर हलचल शुरू हो गई है। भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए विशेष कोलेजियम बनाने की मांग की है।

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी की सेवानिवृत्ति नजदीक आते ही नए सीईसी की नियुक्ति को लेकर हलचल शुरू हो गई है। भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए विशेष कोलेजियम बनाने की मांग की है।
आडवाणी ने इस कोलेजियम में प्रधानमंत्री, कानूनी मंत्री, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के अलावा दोनों सदनों में विपक्ष के नेताओं को शामिल करने का सुझाव दिया है। आडवाणी का मानना है कि चुनाव आयुक्त की तरह सीएजी की नियुक्ति भी एक वृहद कोलेजियम के जरिए होनी चाहिए।
कुरैशी से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त पद पर नवीन चावला की नियुक्ति से उपजे विवाद की ओर इशारा करते हुए आडवाणी ने कहा है कि इससे चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवालिया निशान लगता है। इसके लिए आडवाणी ने चुनाव आयुक्तों के चुनाव की प्रक्रिया को जिम्मेदार ठहराया है। इसके तहत राष्ट्रपति चुनाव आयुक्त की नियुक्ति प्रधानमंत्री की सलाह पर करता है। आडवाणी ने इसकी जगह एक कोलेजियम बनाने की मांग है। उनके अनुसार संप्रग द्वारा गठित प्रशासनिक सुधार आयोग ने भी चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति में पारदर्शिता लाने के लिए इसी तरह का सुझाव दिया था।
आडवाणी के अनुसार इन सुधारों के लिए संविधान संशोधन की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। उन्होंने पत्र में संविधान के अनुच्छेद 324 [2] का उल्लेख करते हुए कहा है कि इसे संसद में साधारण बहुमत से कराया जा सकता है। गौरतलब है कि आडवाणी लंबे समय से चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रिया में बदलाव की मांग कर रहे हैं। इसके पहले छह मार्च 2011 को अपने ब्लॉग में भी उन्होंने इसी तरह का सुझाव दिया था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।