विजय माल्या, चकाचौंध भरी जिंदगी यूं हो गई धूसर
उद्योगपति विजय माल्या को अब यूनाइटेड स्पिरिट्स (यूएसएल) के चेयरमैन के पद से इस्तीफा देना पड़ा है।

मल्टीमीडिया डेस्क। उद्योगपति विजय माल्या को अब यूनाइटेड स्पिरिट्स (यूएसएल) के चेयरमैन के पद से इस्तीफा देना पड़ा है। इसके एवज में उन्हें 515 करोड़ रुपए जरूर मिले, लेकिन इस संस्थान के साथ माल्या और उनके परिवार का भावनात्मक लगाव था। बहरहाल, अब माल्या ने अपना ज्यादातर वक्त ब्रिटेन में अपने बच्चों के साथ बिताने का फैसला किया है। एक नजर बतौर उद्योगपति माल्या के करियर पर -
- 2005: किंगफिशर एयरलाइंस लॉन्च हुई
- 2007: केएफए ने 650 करोड़ रूपये की डील कर एयर डेक्कन का अधिग्रहण किया। 2010: केएफए ने संकट में लोन लिया, बैंक के रिस्ट्रक्टरिंग पैकेज के साथ
- 2011: केएफए के शुद्ध मूल्यों का क्षरण हुआ
- 2012: सरकार ने केएफए का लाइसेंस रद्द कर दिया और बैंक ने एयरलाइन को नॉन परफॉर्मिंग असेट घोषित किया।
- जुलाई 2013: डियाजियो ने 6500 करोड़ रूपये के लिए यूनाइटेड स्प्रिरिट्स में 27 प्रतिशत शेयर का अधिग्रहण किया। अगस्त 2013: एसबीआई ने मुंबई एयरपोर्ट के पास किंगफिशन हाउस का पजेशन लिया।
- अगस्त 2014: यूबीआई ने विजय माल्या को विलफुल डिफॉल्टर घोषित किया।
- सितम्बर 2014: कोर्ट ने माल्या को विलफुल डिफॉल्टर स्टेटस पर दण्डविराम का अनुदान दिया।
- दिसंबर 2014: मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ने केएफए के आवेदन को खारजि कर दिया जो कि माल्या के बिना पारिश्रमिक के 16 अक्टूबर, 2013 से पांच साल के लिए एमडी के रूप में पुनर्नियुक्ति को लेकर था।
एसबीआई और यूबीआई के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने भी माल्या और उनकी ग्रुप फर्म्स यूबी होल्डिंग और बंद हो चुकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस को विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर दिया था। पीएनबी ने एयरलाइंस को 800 करोड़ रुपए दिए थे। एसबीआई के नेतृत्व में एक बैंक कन्सॉर्टियम ने इस साल 17 मार्च को मुंबई के किंगफिशर एयरलाइंस को नीलाम करने का फैसला किया है। ऐसा किंगफिशर से 6963 करोड़ के कर्ज की वसूली के लिए किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः कंपनी से हटने के लिए विजय माल्या को मिलेंगे 515 करोड़, ब्रिटेन में बसेंगे
माल्या की खरीदारी और कलेक्शन
- दुनियाभर में 25 प्रॉपर्टीज (सबसे एक्सक्लूसिव है सेंट- मार्गरीट)
- साल 2009 में माल्या ने महात्मा गांधी से जुड़ी चीजों जैसे चश्मे, सेंडल्स, पॉकेट वॉच और सुपर बाउल के लिए 1.8 मिलियन डॉलर खर्च किए थे।
- वह अपने बीयर ब्रांड के एनुअल स्विमसूट कैलेंडर के लिए 295 फुट की नौका 'द इंडियन एम्प्रेस' यूज करते रहे। इसमें एलिवेटर्स, एक हैलिपेड, जिम, सलून, स्पा और बेबी ग्रैंड पियानो भी है।
- माल्या के पास सहारा फोर्स इंडिया फॉर्मूला वन टीम में 42.5 प्रतिशत स्टैक रहा कि 2007 में स्थापित की गई थी।
- उनके विंटेज कार कलेक्शन में 250 विंटेज कारें रही है जिसमें एक 1913 रोल्स रॉयस सिल्वर घोस्ट, एक 1953 की अल्फा रोमिया बुच्ची स्पेशल और एक 1955 की पोर्श स्पाइडर भी शामिल है।
- आईपीएल क्रिकेट टीम- रॉयल चैलेंजर्स, बेंगलुरू खरीद चुके हैं।
- एक नीलामी में टीपू सुलतान की तलवार की 2004 में लन्दन में सफलतापूर्वक बोली लगाई और इसे भारत वापस लाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।