हजार करोड़ ठगने वाली दक्षिण भारतीय अभिनेत्री गिरफ्तार
नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। देशभर में हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री लीना मारिया पॉल सोमवार रात पुलिस के चंगुल में फंस गई। चेन्नई पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने अभिनेत्री के छह निजी सुरक्षाकर्मियों को भी गिरफ्तार कर लिया। कई सालों से लीना के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रहा उसका ब्वॉयफ्रेंड बालाजी उर्फ चंद्रशेखर भागने में कामयाब रहा। लीना और बालाजी पर ठगी के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से कुछ मामलों में बालाजी अकेले आरोपी है।
नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। देशभर में हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री लीना मारिया पॉल सोमवार रात पुलिस के चंगुल में फंस गई। चेन्नई पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने अभिनेत्री के छह निजी सुरक्षाकर्मियों को भी गिरफ्तार कर लिया। कई सालों से लीना के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रहा उसका ब्वॉयफ्रेंड बालाजी उर्फ चंद्रशेखर भागने में कामयाब रहा। लीना और बालाजी पर ठगी के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से कुछ मामलों में बालाजी अकेले आरोपी है।
चेन्नई में पुलिस का दबाव बढ़ने पर लीना बालाजी के साथ गत 12 मई को छिपने के मकसद से दिल्ली भाग आई थी। यहां फतेहपुरबेरी इलाके में दोनों चार लाख मासिक किराए पर एक फॉर्म हाउस में रहने लगे। तलाशी लेने पर पुलिस को फॉर्म हाउस से नौ विदेशी महंगी कारें और 81 इंपोर्टेड ब्रांडेड हाथ की घड़ियां मिलीं। कारों की कीमत आठ करोड़ से ऊपर बताई जा रही हैं। फॉर्म हाउस में अभिनेत्री ने छह निजी सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए हुए थे, जिनमें कि तीन सेना के पूर्व जवान हैं। इनमें पानीपत के रहने वाले प्रदीप कुमार व झज्जर [हरियाणा] निवासी राजकुमार, निरंजन कुमार व नरेंद्र के पास से तीन रिवॉल्वर व एक पिस्टल बरामद हुई। चारों हथियारों के लाइसेंस हरियाणा व जम्मू से बने हैं। लाइसेंस का परमिट आल इंडिया का है किंतु दिल्ली में रहने पर इन्होंने दिल्ली पुलिस के लाइसेंसिंग विभाग को सूचना नहीं दी थी, जिससे इन चारों के अलावा मुंबई के रहने वाले दो सुरक्षाकर्मियों को आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
25 वर्षीय अभिनेत्री लीना मूलरूप से केरल की रहने वाली है। दो साल पहले उसने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी। स्नातक पास लीना ने दुबई से पढ़ाई की है। वह अब तक दर्जनों तमिल व हिंदी फिल्मों में हीरोइन की भूमिका निभा चुकी है। 'मद्रास कैफे', 'थाउजेंट इन गोवा', 'कोबरा' व 'रेड चिली' उसकी कुछ उल्लेखनीय फिल्में हैं। लीना को कोर्ट में पेश कर प्रोडक्शन वारंट पर चेन्नई क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया।
केनरा बैंक को 19 करोड़ का चूना
लीना ने दो साल पहले जब मॉडलिंग के बाद फिल्म जगत में कदम रखा, तब वह मामूली सी कार में चलती थी। लेकिन इतनी जल्दी उसने किस धंधे में मेहनत की कि उसके पास नौ विदेशी महंगी कारें आ गई, चेन्नई पुलिस इस बात को लेकर हैरान है। कारों की शौकीन लीना की सालों पहले बेंगलूर में चंद्रशेखर से मुलाकात हुई थी। दोस्ती होने के बाद दोनों लिव-इन-रिलेशन में रहने लगे। चंद्रशेखर खुद को कर्नाटक में आइएएस बताकर दक्षिण भारतीय लोगों को बड़े-बड़े प्रोजेक्ट दिलवाने के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए ऐंठने लगा। लोगों को शिकार बनाने के बाद दोनों दूसरे शहर में चले जाते थे।
कुछ साल पहले उन्होंने चेन्नई में एक फर्म खोलकर केनरा बैंक के चीफ मैनेजर वी जगदीश के साथ मिलकर कई लोगों से करोड़ों ठगे। कैनरा बैंक को 19 करोड़ का चूना लगाने पर बैंक के डीजीएम ने चेन्नई के कमिश्नर से शिकायत की। तब से चेन्नई पुलिस को लीना की तलाश थी। सूत्रों के मुताबिक, देश भर के अलग-अलग मामलों में लीना और बालाजी ने करीब हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।