अदाकारा सुचित्रा आइसीयू में भर्ती, हालत गंभीर
कोलकाता। बांग्ला व हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सुचित्रा सेन (82) की हालत रविवार को गंभीर हो गई। सूत्रों के मुताबिक सांस लेने में परेशानी की वजह से उन्हें आइसीयू में भर्ती कराया गया और ऑक्सीजन दिया जा रहा है। सीने में दर्द की शिकायत के बाद सीटी स्कैन भी किया गया है। मालूम हो कि तबीयत बिगड़ने पर उन्हें महानगर के

कोलकाता। बांग्ला व हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सुचित्रा सेन (82) की हालत रविवार को गंभीर हो गई। सूत्रों के मुताबिक सांस लेने में परेशानी की वजह से उन्हें आइसीयू में भर्ती कराया गया और ऑक्सीजन दिया जा रहा है। सीने में दर्द की शिकायत के बाद सीटी स्कैन भी किया गया है। मालूम हो कि तबीयत बिगड़ने पर उन्हें महानगर के बेलव्यू क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। उनके इलाज के लिए पांच सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें गहन निगरानी में रखा जा रहा है। हालांकि उनकी पोती अभिनेत्री राइमा सेन ने बताया कि उनकी स्थिति में अब सुधार है।
बंगाली फिल्म शेष कोथाई से 1952 में करियर की शुरुआत करने वाली सुचित्रा को हिंदी फिल्म देवदास में असाधारण अभिनय के लिए 1955 में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था। उन्होंने आंधी समेत कई चर्चित फिल्मों में अभिनय का लोहा बनवाया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।