Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट के पास कार्गो विमान के पायलट ने देखी लेजर लाइट

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2016 04:32 AM (IST)

    आईजीआई एयरपोर्ट के पास हांगकांग से दिल्ली आ रही कार्गो फ्लाइट के पायलट ने एयरपोर्ट के समीप फिर लेजर लाइट देखी।

    नई दिल्ली, (जागरण संवाददाता)। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआइ) एयरपोर्ट व आसपास के इलाके में लेजर लाइट पर पाबंदी के बावजूद इस प्रकार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। लोग धड़ल्ले से लेजर लाइट का प्रयोग कर रहे हैं।

    ताजा मामले में हांगकांग से दिल्ली आ रही कार्गो फ्लाइट के पायलट ने एयरपोर्ट के समीप फिर लेजर लाइट देखी। हरे रंग की यह लाइट रनवे संख्या-28 के आसपास दिखाई दी थी। इसके बाद पायलट ने इसके बारे में सीआइएसएफ कंट्रोल रूम को जानकारी दी। आइजीआइ डोमेस्टिक एयरपोर्ट थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। गत अगस्त में भी एयरपोर्ट के समीप तीन बार लेजर लाइट देखी गई थी। हालांकि, पुलिस को इन मामलों का पता नहीं लग पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइजीआइ एयरपोर्ट से घरेे गए तस्कर, 4.67 करोड़ का सोना बरामद

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एटलस एयरलाइंस की नान शेड्यूल कार्गो फ्लाइट संख्या जीपीआइ-5201 हांगकांग से दिल्ली आ रही थी। 17 अक्टूबर की रात पायलट विमान को एयरपोर्ट पर उतराने की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान एयरपोर्ट से चार नोटिकल मील (करीब सात किमी) पहले पायलट एंटोनियो बाका ने देखा कि हरे रंग की लेजर लाइट जल रही है। इसे देखते ही वे सकते में आ गए। चूंकि फ्लाइट को उतराने की तैयारी की जा चुकी थी, इसलिए विमान को सावधानी से रनवे संख्या 28/10 पर सुरक्षित उतार लिया गया। उधर, घटना की जानकारी रात करीब 8.10 बजे एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल रूम को दी गई।

    पायलट ने बताया कि लेजर लाइट संभवत: महिपालपुर की तरफ दिखी थी। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक रात के वक्त एयरपोर्ट के समीप लेजर लाइट के प्रयोग से विमानों के संचालन में काफी दिक्कतें उत्पन्न होती हैं। लाइट के कारण पायलट दिशा भटक सकते हैं। जिससे बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। यही कारण है कि विमानन महानिदेशालय के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट व आसपास के क्षेत्र में लेजर लाइट के प्रयोग पर रोक लगा रखी है।

    दरअसल, एयरपोर्ट के आसपास के इलाके में काफी संख्या में फार्म हाउस हैं। वहां आए दिन समारोह आयोजित होते रहते हैं। कई समारोह में लेजर लाइट का प्रयोग भी किया जाता है। पुलिस की पाबंदी के बावजूद इस पर पूरी तरह रोक नहीं लग पा रही है।

    IGI एयरपोर्ट पर तीन घंटे तक ‘रेडियोलॉजिकल इमरजेंसी’, स्थिति सामान्य