Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू की तर्ज पर संप्रग नेताओं को भी मिलेगी सजा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 04 Oct 2013 03:22 AM (IST)

    चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव को मिली सजा से उत्साहित भाजपा ने अब संप्रग पर हमला तेज कर दिया है। कभी इस मामले में लालू के खिलाफ कानूनी लड़ाई का आधार तैयार करने वाले भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने लालू को मिली सजा का स्वागत करते हुए कहा कि 2जी, कोयला और कॉमनवेल्थ के गुनहगारों की सुनवाई भी जल्द होनी चाहिए।

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव को मिली सजा से उत्साहित भाजपा ने अब संप्रग पर हमला तेज कर दिया है। कभी इस मामले में लालू के खिलाफ कानूनी लड़ाई का आधार तैयार करने वाले भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने लालू को मिली सजा का स्वागत करते हुए कहा कि 2जी, कोयला और कॉमनवेल्थ के गुनहगारों की सुनवाई भी जल्द होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बृहस्पतिवार को लालू के लिए मुकर्रर हुई सजा के बाद रविशंकर ने कहा कि चारा घोटाला अपने समय में देश का सबसे बड़ा घोटाला था। जिन्होंने इसे प्रोत्साहित किया, वह आज जेल में हैं। यह मनमोहन सिंह-सोनिया गांधी सरकार के लिए भी संकेत है। बोफोर्स घोटाला 60 करोड़ का था, जिसके कारण राजीव गांधी की गद्दी गई थी। चारा घोटाला डेढ़-दो हजार करोड़ का था, लालू भी बंद हैं।

    अब अपेक्षा है कि लाखों करोड़ के 2जी, कोयला और कॉमनवेल्थ घोटाले में भी दोषियों को सजा मिले। रविशंकर ने कहा कि चारा घोटाला अपने मुकाम तक इसलिए पहुंचा क्योंकि उसे प्रभावित करने की कोशिश नाकाम रही। लिहाजा संप्रग सरकार के शर्मनाक घोटालों में गलत तरीके से जांच को प्रभावित कर दोषियों को बचाने की कोशिश होगी तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    रामगोपाल नहीं मानते गुनहगार

    बिहार के चर्चित चारा घोटाले में जेल गए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ समाजवादी पार्टी को न सिर्फ गहरी हमदर्दी है, बल्कि वह उनकी हर संभव मदद भी करेगी। सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि अदालत के फैसले पर वह कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन लालू को सजा से वह दुखी हैं और जेल में उनसे मिलने भी जाएंगे। समाजवादी पार्टी उनका हर तरह से सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि छोटे अफसर की गलती के लिए मुख्यमंत्री कैसे दोषी हो सकते हैं? लालू प्रसाद यादव ने बतौर रेल मंत्रीच्अच्छे काम किए हैं। क्या आने वाले समय में लालू और मुलायम सिंह यादव साथ नजर आएंगे? इस सवाल के जवाब में सपा नेता ने कहा, 'देखिए यह राजनीति की बात नहीं है, लालू के इस संकट की घड़ी में सपा उनकी मदद करेगी'।

    *******

    ''मैं इस फैसले से संतुष्ट हूं। कोर्ट ने अपने विवेक से इस पर फैसला दिया है।'' -बीएमपी सिंह, सीबीआइ के वकील

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर