Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर: सुरक्षाबलों की घेराबंदी तोड़ भागे लश्कर के 3 आतंकी, तलाशी अभियान जारी

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2016 09:03 PM (IST)

    संयुक्त कार्यदल ने लंगेट में तीन विदेशी आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया।

    श्रीनगर, (राज्य ब्यूरो)। उत्तरी कश्मीर के लंगेट-हंदवाड़ा में सोमवार को लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी सुरक्षाबलों की घेराबंदी तोड़ भाग निकले। इसी दौरान अनंतनाग में भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया।

    जानकारी के अनुसार, सुबह करीब छह बजे 30 राष्ट्रीय राइफल और राज्य पुलिस के एसओजी दस्ते के जवानों के एक संयुक्त कार्यदल ने लंगेट में तीन विदेशी आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। जवानों को अपने ठिकाने की तरफ आते देख आतंकियों ने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया, लेकिन जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया। इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। लगभग एक घंटे बाद आतंकियों की तरफ से गोलियों की बौछार बंद हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ देर रुकने के बाद जवानों ने जब दोबारा आगे बढ़ने का प्रयास किया तो आतंकियों ने दोबारा फायरिंग शुरू कर दी। करीब 15 मिनट तक दोनों तरफ से गोलियां चलती रहीं। इसी दौरान आतंकी घेराबंदी तोड़ भाग निकले।

    फिलहाल, सुरक्षाबलों ने खोजी कुत्तों की मदद से आतंकियों को पकडऩे के लिए पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रखा है। इसी बीच, दोपहर को अनंतनाग के अंगमाटीपोरा गांव में भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आतंकी जवानों की घेराबंदी शुरू होते ही अपने ठिकाने से भाग निकलने में कामयाब रहे।

    भारत की सीमा पर ही निगाह जमाएंगे जनरल कमर जावेद बाजवा