लश्कर के कुल 15 आतंकी हैं, दूसरा गुट कहीं भी बरपा सकता है कहर
खबर यह भी है कि इस आतंकी हमले को लश्कर ने अंजाम दिया है। आतंकी गोला-बारूद से लैस हैं। उनकी साजिश दो-तीन दिनों तक इलाके
पठानकोट। पंजाब के पठानकोट में वायुसेना के बेस पर हुए आतंकी हमले के बीच चिंताजनक खबरें आई हैं। टीवी चैनलों के मुताबिक, 15 की संख्या में आतंकी पंजाब में दाखिल हुए हैं।
एयरफोर्स पर 6-7 आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया है। वहीं अन्य भी पंजाब में घुम रहे हैं। आशंका जताई गई है कि वे किसी भी वक्त कहीं भी आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी नैरोल जैमेट के रास्ते भारतीय सीमा में घुसे थे। इसके चलते पंजाब के साथ ही दिल्ली में हाई अलर्ट कर दिया गया है।
पढ़ेंः पाकिस्तान ने फिर दिया धोखा, सीमापार के बहावलपुर से आए थे आतंकी
इस बीच, खबर यह भी है कि इस आतंकी हमले को लश्कर ने अंजाम दिया है। आतंकी गोला-बारूद से लैस हैं। उनकी साजिश दो-तीन दिनों तक इलाके को दहलाने की है। ये आतंकी 31 दिसंबर से पहले ही पंजाब में प्रवेश कर गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।