Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्टूबर तक सरकारी बंगले में रह सकेंगे लालू

    By Edited By:
    Updated: Thu, 10 Jul 2014 07:16 AM (IST)

    केंद्र सरकार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को इस साल अक्टूबर तक तुगलक रोड स्थित अपने सरकारी आवास में रहने की इजाजत दे दी है। जबकि पूर्व राज्यपाल बूटा सिंह को तीन मूर्ति लेन स्थित अपने बंगले को फौरन खाली करने का निर्देश दिया गया है। दिवंगत शीशराम ओला के परिजन भी फरवरी, 2015 तक सरकारी आवास में रह सकेंगे। ओला संप्रग सरका

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को इस साल अक्टूबर तक तुगलक रोड स्थित अपने सरकारी आवास में रहने की इजाजत दे दी है। जबकि पूर्व राज्यपाल बूटा सिंह को तीन मूर्ति लेन स्थित अपने बंगले को फौरन खाली करने का निर्देश दिया गया है। दिवंगत शीशराम ओला के परिजन भी फरवरी, 2015 तक सरकारी आवास में रह सकेंगे। ओला संप्रग सरकार में मंत्री थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि सत्ता संभालने के करीब डेढ़ माह बाद भी मोदी सरकार अब तक अपने कई मंत्रियों को दिल्ली में सरकारी आवास मुहैया नहीं करा सकी है। लालू यादव और बूटा सिंह के अलावा कई पूर्व केंद्रीय मंत्रियों ने अब तक दिल्ली के लुटियंस जोन स्थित अपने सरकारी आवास खाली नहीं किए हैं। पूर्व मंत्रियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आवास खाली नहीं किए हैं।

    पिछले साल चारा घोटाले में दोषी ठहराए जाने के बाद अपनी लोकसभा सदस्यता गंवाने वाले लालू ने संप्रग सरकार में शहरी विकास मंत्री रहे कमलनाथ को पत्र लिखकर अपने सरकारी आवास में कुछ और महीने रहने की इजाजत मांगी थी। पत्र में लालू ने पत्नी राबड़ी देवी की एम्स में चल रहे इलाज का हवाला दिया था। इस पर संप्रग सरकार ने लालू को एक साल की मोहलत दे दी थी। शहरी विकास मंत्रालय ने लालू को अक्टूबर तक की राहत दे दी है।

    पढ़ें:रेल किराए में बढ़ोतरी पर बोले लालू-महंगे दिन आ गए