Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोड़ा वाली कोठरी में पहुंचे लालू

    By Edited By:
    Updated: Tue, 01 Oct 2013 06:30 AM (IST)

    बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार की जिस कोठरी में आय से अधिक संपत्ति मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को रखा गया था। उसी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को रखा गया है। जेल में लालू के पड़ोसी बने हैं पूर्व विधायक आरके राणा व जहानाबाद (बिहार) के सांसद जगदीश शर्मा। तीनों आरोपियों

    रांची, [दिलीप कुमार]। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार की जिस कोठरी में आय से अधिक संपत्तिमामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को रखा गया था। उसी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को रखा गया है। जेल में लालू के पड़ोसी बने हैं पूर्व विधायक आरके राणा व जहानाबाद के सांसद जगदीश शर्मा। तीनों आरोपियों को चारा घोटाले में सोमवार को दोषी करार दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: सलाखों के पीछे लालू

    अपर डिवीजन सेल में ए और बी दो ब्लॉक हैं। प्रत्येक ब्लॉक में चार कमरे हैं। लालू को ए-ब्लॉक में रखा गया है। इस ब्लॉक में पूर्व मुख्यमंत्री कोड़ा सहित झारखंड के अन्य पूर्व मंत्रियों को भी रखा जा चुका है। फिलहाल सभी के जेल से बाहर होने के कारण यह खाली था। जेल सूत्रों ने बताया कि अपर डिवीजन सेल के दोनों ब्लॉक की सफाई रविवार सुबह से ही होने लगी थी। जेल प्रशासन को आभास हो गया था कि यहां कोई वीआइपी जरूर पहुंचेगा। लालू के जेल पहुंचते ही उन्हें सबसे पहले चाय मिली। जबकि रात में उन्हें रोटी, दाल व सब्जी देने की तैयारी चल रही थी। सूत्रों के अनुसार इन्हें वीआइपी भोजन दिया जाएगा।

    ..का मरदे, खैनियो बनाने का ढंग नहीं है

    लालू जेल जाने के बावजूद अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आए। चेहरे पर मायूसी तो थी, लेकिन इसका आभास नहीं होने दे रहे थे। जेल में प्रवेश के दौरान गेट पर अपनी एंबसेडर कार से उतरकर लालू ने वहां खड़े डीएसपी से खैनी बनाने को कहा। उन्होंने खैनी खाते वक्त पुलिस अधिकारी की ओर देखते हुए कहा कि 'का मरदे, खैनियो बनाने का ढंग नहीं है।' यह सुनकर आसपास खड़े अन्य जेलकर्मी हंस पड़े, जबकि डीएसपी झेंप गए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर