Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'परिवर्तन रैली' के जरिए नीतीश पर हमला बोलेंगे लालू

    By Edited By:
    Updated: Tue, 14 May 2013 01:56 PM (IST)

    पटना में 15 मई को आयोजित होने वाली परिवर्तन रैली के जरिए आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलने की तैयारी कर रहे हैं। लालू इस रैली से एक राजनीतिक हुंकार भरेंगे। इस रैली के जरिए लालू बिहार में ट्रैक पर अपनी सियासत लौटाने की तैयारी करेंगे। लालू ने इस रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं को दूर-दूर से बुलाने के लिए 13 विशेष ट्रेनें बुक की है। जिसके लिए उन्होंने रेल मंत्रालय को 1.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

    पटना। पटना में 15 मई को आयोजित होने वाली परिवर्तन रैली के जरिए आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलने की तैयारी कर रहे हैं। लालू इस रैली से एक राजनीतिक हुंकार भरेंगे। इस रैली के जरिए लालू बिहार में ट्रैक पर अपनी सियासत लौटाने की तैयारी करेंगे। लालू ने इस रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं को दूर-दूर से बुलाने के लिए 13 विशेष ट्रेनें बुक की है। जिसके लिए उन्होंने रेल मंत्रालय को 1.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, लालू के बेटे तेजस्वी ने अब पार्टी की कमान अपने हाथों में ले ली है। तेजस्वी ने सोशल नेटवर्किग साइटस के सहारे पार्टी कार्यकर्ताओं को राजनीति में आगे आने का आह्वान किया है।

    बताया जाता है कि रैली के लिए बुक की गई 13 विशेष ट्रेनों में से 10 ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, मधेपुरा, सितामनी, पुर्णिया, अररिया, किसनगंज से, दो ट्रेनें पीरपैंती और भागलपुर से, एक ट्रेन करमंसा से चलेगी।

    गौरतलब है कि जब लालू साल 2007 में रेलमंत्री थे, उस वक्त भी उनकी पार्टी ने पटना में होने वाली चेतावनी रैली के लिए 35 विशेष ट्रेनें बुक की थी, वहीं साल 2012 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने अपनी अधिकार रैली के लिए 7 ट्रेनें बुक की थी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner