जहरीली राजनीति की दवा है महागठबंधन: नीतीश
दो दशक बाद एक मंच पर आए राजनीति के दो धूर विरोधी लालू व नीतीश ने रविवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला। राजद के साथ गठबंधन को ले विरोधियों द्वारा सवाल उठाने का जवाब नीतीश ने अपने भाषण में बखूबी दिया। कुमार ने कहा कि आज देश में जहरीली राजनीति हो रही है, उसकी दवा है महागठबंधन। पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को छपरा विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी रंधीर कुमार सिंह के समर्थन में रामजयपाल कालेज के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
छपरा। दो दशक बाद एक मंच पर आए राजनीति के दो धूर विरोधी लालू व नीतीश ने रविवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला। राजद के साथ गठबंधन को ले विरोधियों द्वारा सवाल उठाने का जवाब नीतीश ने अपने भाषण में बखूबी दिया। कुमार ने कहा कि आज देश में जहरीली राजनीति हो रही है, उसकी दवा है महागठबंधन। पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को छपरा विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी रंधीर कुमार सिंह के समर्थन में रामजयपाल कालेज के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
नीतीश कुमार ने कहा गत लोकसभा चुनाव में भाजपा दुष्प्रचार कर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हो गयी, लेकिन सत्ता के लिए जिस तरह की जहरीली राजनीति भाजपा ने की, उससे देश व समाज का भला नहीं हो सकता। देश आपसी भाईचारे व मिल्लत से चलता है। सारण की धरती महापुरुषों की धरती है। दिल्ली की गद्दी पर बैठे लोगों का घमंड यहां की जनता चूर करेगी।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने अपने पुराने अंदाज में कहा कि दिल्ली की सत्ता पर फिरकापरस्त ताकतों का कब्जा हो गया है। भाजपा को न तो बापू में आस्था है और न ही उनके विचारों में। अब तो नरेंद्र मोदी ने गांधी बाबा का टोपी भी उतार दिया। लालकिला से 15 अगस्त को ध्वजारोहण के समय गांधी टोपी के बदले पगड़ी धारण कर लिया। कहा पिछले लोकसभा चुनाव में जनता को गुमराह कर भाजपा ने वोट हासिल कर लिया। बड़े-बड़े सपने व सब्जबाग दिखाए गए, लेकिन आज हकीकत में ठीक उसके उल्ट हो रहा है। न तो कालाधन वापस आया और नही महंगाई रुकी।
आज स्थिति यह है कि आलू 30 तो टमाटर 90 रुपये किलो बिक रहा है। लालू के समय आलू दो रुपये किलो बिकता था। कहा कि वोटों में बिखराव के कारण ही भाजपा की जीत हुई। इस महागठबंधन को 45 फीसद से ज्यादा वोट मिला, लेकिन उस समय मिल्लत न होने के कारण हमारे प्रत्याशियों की हार हुई। गठबंधन हो जाने के बाद विरोधियों में बेचैनी है। महागठबंधन से सांप्रदायिकता के खिलाफ बही बयार पूरे देश तक जाएगी। उन्होंने सिवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे को हत्या मामले में आरोपित किए जाने को राजनीति करार दिया। साफ कहा कि उनका बेटा बेकसूर है, अल्पसंख्यक समुदाय का होने के कारण उनके बेटे को हत्या मामले में घसीटा गया है।
लालू ने एकजुट होकर फिरकापरस्त ताकतों को परास्त करने का आह्वान किया। सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व बिहार के प्रभारी सीपी जोशी ने कहा कि देश नीतियों और विचारधारा से चलता है। कांग्रेस की नीतियों से ही आज देश विकास के पथ पर चल रहा है। आजादी की लड़ाई से लेकर उसके बाद तक कांग्रेस ने अपनी नीतियों और विचारों से सबको साथ लेकर देश को मजबूत किया, लेकिन दिल्ली की सत्ता पर आज जो बैठे हैं उनकी नीतियां और विचार देशहित में नहीं है। उनकी नीतियों और विचारों से देश कमजोर होगा।
सभा को पीएचईडी मंत्री डा. महाचंद्र प्रसाद सिंह, विधान परिषद के उपसभापति सलीम परवेज, पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और सिवान की पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने भी संबोधित किया।
इससे पहले, नरकटियागंज में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, जदयू नेता नीतीश कुमार और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सीपी जोशी ने नरकटियागंज उच्च विद्यालय परिसर मैदान में रविवार को एक साथ महागठबंधन के प्रत्याशी मोहम्मद फखरुद्दीन के पक्ष में मंच साझा किया। मंच पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को एक बार फिर गले से लगाते हुए उन्हें अपना छोटा भाई बताया तो नीतीश कुमार ने भी बड़े भाई के साथ किसी भी मतभेद से इन्कार करते हुए कहा कि जब हम अपने मतभेद भुलाकर गले मिल सकते हैं तो भाजपा को पटकनी देने के लिए बिहार के लोग अपना मतभेद क्यों नहीं भुला सकते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आजादी की लड़ाई में चंपारण का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। अफसोस इस बात का है कि दिल्ली की गद्दी पर वैसे लोग बैठे हैं जिनका आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं है। अफवाह, धु्रवीकरण, प्रचारतंत्र पर बेजा खर्च और समाज में जहर फैलाकर भाजपा केंद्र की सत्ता पर काबिज हो गई। जहर का काट करने के लिए दवा के रूप में राजद, जदयू व कांग्रेस का महागठबंधन बनाया गया है। बिहार में अमन चैन के लिए गठबंधन के उम्मीदवार को वोट देने की अपील की।
कुमार ने कहा कि हमने बिहार में विकास के ढेर सारे काम किए। बीस हजार गांवों में बिजली पहुंचायी लेकिन बिजली हमारे काम नहीं आयी। बिजली से गांव के लोग टीवी देखने लगे और टीवी अबकी बार मोदी सरकार दिखाने लगा। इसी मोदी सरकार ने हमारा काम खराब कर दिया। सभा में लालू प्रसाद का जलवा छाया रहा। वे अपने पुराने अंदाज में दिखे। मजाकिया अंदाज में लालू ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर गहरे व्यंग्य किए। कहा कि मोदी के सरकार में चीन से खतरा नइखे अब चीनी से खतरा बा। चीनी के दाम बढ़ गइल, आलू पर चढ़ गइल आ अस्सी रुपये बिका के टमाटर लाल हो गईल। लोगों को गुदगुदाते हुए कहा कि पीठ पर लैपटाप रखेवाला लइका सब कहत रहस कि मम्मी आ पप्पा, मोदी आवता अब नौकरी हो जाइ पक्का। दावा किया कि राजद और जदयू के 45 प्रतिशत मत अगर एक साथ हो जाते तो भाजपा कभी भी सत्ता में नहीं आ पाती।
प्रसाद ने रेल भाड़ा वृद्धि पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए मोदी सरकार के निर्णय की निंदा की। लालू के ही शब्दों में हमहुं रेले मंत्री थे। कोई टमटम मंत्री नहीं थे। बहुत जतन किया लेकिन रेल का हाल कोई-कोई ही समझ सकता है। अध्यक्षता पूर्व सांसद पूर्णमासी राम ने की। संचालन सतीश पासवान ने किया। मंच पर कला संस्कृति मंत्री विनय बिहारी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष इफ्तखार अहमद, जदयू जिलाध्यक्ष डॉ.एनएन शाही, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा, पूर्व सांसद बैजनाथ महतो, विधायक राजेश सिंह, मनोरमा देवी, प्रभात रंजन, विधान पार्षद सतीश कुमार, पूर्व सांसद कैलाश बैठा, कांग्रेस नेत्री डॉ.नूतन पांडेय, राजद के शंभू तिवारी और कन्हैया अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।