ललित मोदी से मई में मिले थे पवार, दी थी भारत लौटने की सलाह
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को पूर्व आइपीएल प्रमुख ललित मोदी से अपने रिश्ते स्वीकार करते हुए कहा कि वह पूर्व आइपीएल कमिश्नर ललित मोदी से इसी साल मई के मध्य में लंदन में मिले थे। तब उन्होंने ललित को भारत लौटकर यहां के आरोपों का

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को पूर्व आइपीएल प्रमुख ललित मोदी से अपने रिश्ते स्वीकार करते हुए कहा कि वह पूर्व आइपीएल कमिश्नर ललित मोदी से इसी साल मई के मध्य में लंदन में मिले थे। तब उन्होंने ललित को भारत लौटकर यहां के आरोपों का सामना करने की सलाह दी थी। लेकिन जवाब में ललित मोदी ने यह कहते हुए इन्कार कर दिया कि अगर वह भारत लौटे तो उनकी जान को खतरा है।
पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में मंत्री रहे शरद पवार ने ललित मोदी के उनसे करीबी रिश्ते के खुलासे के बाद बुधवार को बताया कि उन्होंने ललित मोदी को सलाह दी थी लेकिन उन्होंने बताया कि उन्हें उनके खिलाफ केस की फिक्र नहीं बल्कि जान का खतरा है।
पवार ने कहा कि कुछ समय पहले एक अधिकारी ने भी उन्हें ललित मोदी पर जान के खतरे की बात बताई थी। बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, 'मैंने ललित मोदी की वतन वापसी के लिए सरकार से बात करने की पेशकश की थी।'
उल्लेखनीय है कि एक टीवी चैनल को मंगलवार को दिए इंटरव्यू में ललित मोदी के इंटरव्यू से राजनीतिक भूचाल आ गया है। इसमें मोदी ने यात्रा के दस्तावेज जारी कराने में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से लेकर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला आदि का नाम मदद करने वालों में लिया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।