लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक पर मुझे कुछ नहीं कहना
लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर उनके साथी पहले ही काफी कुछ बोल चुके हैं।

जागरण संवाददाता, जयपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कुछ भी बोलने से इन्कार करते हुए कहा कि इस विषय पर बहुत कुछ कहा जा चुका है। मेरे साथी बहुत कुछ बोल चुके हैं। अब उसके आगे मुझे कुछ नहीं कहना। बहुत सालों बाद उदयपुर आया हूं, यहां आकर अच्छा लगा।
उत्तर प्रदेश चुनाव के बारे में पूंछे जाने पर कहा कि मैं अभी वहां नहीं गया हूं। जब जाऊंगा, तब इस बारे में कुछ कहूंगा। वह शुक्रवार को एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। उनके साथ उनकी पुत्री प्रतिभा आडवाणी भी थीं। यहां पहुंचने पर उनका भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर काफी भीड़ देखी गई।
आडवाणी मुकुंद समूह के सह अध्यक्ष राजेश वी. शाह के बेटे कौस्तुभ के विवाह में आए थे। उनके अलावा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा के कई बड़े नेता, उद्योगपति मुकेश अंबानी, सुनील भारती मित्तल आदि बड़ी हस्तियां विवाह में शामिल हुई। कौस्तुभ का विवाह पूर्व मिस इंडिया ब्रिटेन राधा ब्रह्मभट्ट के साथ हो रहा है। राधा लंदन में रहती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।