Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दक्षिण भारतीय नर्सो पर रंगभेदी टिप्पणी में फंसे कुमार विश्वास

    By Edited By:
    Updated: Tue, 21 Jan 2014 12:00 PM (IST)

    नस्लवाद और लिंगभेद का आरोप झेल रही आम आदमी पार्टी अब रंगभेद के मामले में उलझ गई है। आप नेता कुमार विश्वास को छह साल पुरानी एक वीडियो में मलयाली नर्सो पर अपमानजनक टिप्पणी करते दिखाया गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद विरोध भी शुरू हो गया है। एक ओर जहां को'िच में यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने आप कार्यालय पर पथराव किया और तोड़फोड़ की, वहीं महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष ने विश्वास के खिलाफ पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

    नई दिल्ली। नस्लवाद और लिंगभेद का आरोप झेल रही आम आदमी पार्टी अब रंगभेद के मामले में उलझ गई है। आप नेता कुमार विश्वास को छह साल पुरानी एक वीडियो में मलयाली नर्सो पर अपमानजनक टिप्पणी करते दिखाया गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद विरोध भी शुरू हो गया है। एक ओर जहां कोच्चि में यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने आप कार्यालय पर पथराव किया और तोड़फोड़ की, वहीं महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष ने विश्वास के खिलाफ पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने बड़बोलेपन के लिए मशहूर विश्वास ने 2008 में रांची में हुए एक कवि सम्मेलन में कविता पाठ करते हुए कहा था कि पहले जब आदमी बीमार पड़ता था और अस्पताल जाता था तो तसल्ली रहती थी। पहले जो नर्से रहती थी, वो केरल से आती थी..काली-पीली सी..तो मुंह से सिस्टर निकलता था। अंदर से ही आवाज आती थी कि हाय अल्लाह सिस्टर ही हो। आजकल तो अब नर्सें नॉर्थ इंडिया से भी आने लगी हैं। एकदम शानदार..मैं अभी पीछे बीमार पड़ा तो मेरे दोस्त हैं, उनका बड़ा अस्पताल है वो ले गए। बड़े अच्छे वार्ड में रखा। सुबह-सुबह नर्स आ जाती थी..नहाई-धोई परफ्यूम लगाए..मैं तो वैसे ही बीमार था। वो मेरी कलाई पर दो उंगलियां रखती, आंख में आंख डालती और जोर से सांस लेकर कहती, हाय राम आपकी तो पल्स बहुत तेज चल रही है।

    पढ़ें: क्या अब बेअसर होने लगा है केजरीवाल का जादू?

    इससे पहले कुमार विश्वास द्वारा कर्बला के शहीदों के गम में होने वाली अजादारी को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका है। आप नेता ने अजादारी के साथ हिंदू देवी-देवताओं पर भी टिप्पणी की थी।

    गौरतलब है कि दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती भी अफ्रीकी महिलाओं पर नस्लभेदी टिप्पणी और मारपीट को लेकर मुश्किल में घिरे हुए हैं। उन्होंने भाजपा नेताओं के मुंह पर थूकने का मन करने वाली टिप्पणी पर भी बवाल मचा हुआ है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर