Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलगाम में गोलीबारी की आड़ में बचकर भागे आतंकी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 03 Dec 2016 10:59 AM (IST)

    कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच चली मुठभेड़ फिलहाल खत्‍म हो गई है। जानकारी के मुताबिक गोलीबारी की आड़ में आतंकी फरार होने में कामयाब हो गए हैं।

    Hero Image

    श्रीनगर (एएनआई)। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को आतंकवादी गोलीबारी की आड़ में भागने में सफल हो गए। सेना ने यहां पर आतंकियों की जानकारी होने के बाद तलाशी अभियान चलाया था, जिसके बाद आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी थी। सेना को यहां पर दो आतंकियों के छिपे होने का अंदेशा था। शुक्रवार रात को कुलगाम के चांसर में सुरक्षाबलों को लश्कर के कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही रात करीब नौ बजे सेना और पुलिस के एक संयुक्त दस्ते ने तलाशी अभियान चलाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक गांव की घेराबंदी के दौरान ही आतंकियों को सेना की इस कार्रवाई का पता चल गया था। लिहाजा उन्होंने उसी समय अपना ठिकाना बदलने के लिए सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं। सेना की तरफ से भी इसका करारा जवाब दिया गया। इस दौरान दोनों तरफ से लगभग पांच से सात मिनट तक रुक-रुक कर फायर हुई।

    इस तलाशी अभियान के दौरान जवानों को वहां मछलीपालन विभाग में कार्यरत अस्सदुल्ला कुमार का शव भी बरामद हुआ। वह मंडूरा कांजीगुंड का निवासी था। चांसर गांव में उसकी तैनाती थी। सूत्रों के मुताबिक दोनों ओर से हुई फायरिंग की चपेट में आने के चलते इस व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि अस्सदुल्ला को आतंकियों ने भागने की कोशिश में गोली मारी है या फिर वह मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायर की चपेट में आकर मारा गया।

    बुरहान ने सईद से मिलकर रची थी साजिश, बातचीत में मिली जानकारी