Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'लापता किशोरी ढूंढो वरना पुलिस को जेल में डाल दूंगी'

    By Edited By:
    Updated: Wed, 06 Aug 2014 07:25 AM (IST)

    तीन महीने से लापता किशोरी की तलाश में लापरवाही बरतने के मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई। मंगलवार को न्यायाधीश नादिरा पाथेरिया ने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले से लापता रितु सिंह (16) को 13 अगस्त तक पेश नहीं किया तो पुलिस वालों को जेल में डाल दूंगी।

    कोलकाता [जागरण संवाददाता]। तीन महीने से लापता किशोरी की तलाश में लापरवाही बरतने के मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई।

    मंगलवार को न्यायाधीश नादिरा पाथेरिया ने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले से लापता रितु सिंह (16) को 13 अगस्त तक पेश नहीं किया तो पुलिस वालों को जेल में डाल दूंगी।

    शिकायतकर्ता के वकील ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी अजय दलुई को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।

    पुलिस रिपोर्ट देखे जाने की बात पर न्यायाधीश ने कहा-'उस रिपोर्ट में क्या लिखा है, मुझे मालूम है। रिपोर्ट को गंगा में फेंक देना चाहिए। मुझे मेरी बेटी वापस चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो ऊपर से नीचे तक सभी पुलिस कर्मियों को मैं जेल में डाल दूंगी।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कोलकाता के पातीपुकुर की रहने वाली रितु सिंह (16) मुर्शिदाबाद में अपने मामा के घर गई थी, जहां गत छह मई को वो लापता हो गई। मामा ने पड़ोसी असीम दलुई, संतु दास, परेश दलुई व अजय दलुई के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

    पढ़े : अपराध नहीं होगा आत्महत्या की कोशिश: रिजिजू