Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में आठ हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, जानिए दिल्ली समेत अन्य राज्यों का हाल

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Thu, 17 Feb 2022 08:46 PM (IST)

    पिछले 11 दिनों से कोरोना के दैनिक मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय मामलों में 37322 मामलों में कमी आई है। फिलहाल सक्रिय मामले घटकर 332918 रह गए हैं।

    Hero Image
    एक दिन में सक्रिय मामलों में 37 हजार से अधिक की गिरावट

    नई दिल्ली, एजेंसियां। एक दिन में 30,757 लोगों के कोरोना संक्रमित होने से भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,27,54,315 हो गई, जबकि ठीक होने की दर फिर से 98 प्रतिशत को पार कर गई। शाम को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 8,655 नए ​​मामले सामने आए हैं। इस दौरान 22,707 रिकवरी और 18 की मौत हुईं हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 99,424 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 739 नए ममाले सामने आए हैं। इस दौरान 905 लोग डिस्चार्ज हुए और 5 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,026 है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के इन राज्यों से आए कोरोना के नए मामले

    - असम में कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 419 मरीज डिस्चार्ज हुए और 4 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 1,132 हैं।

    - कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,579 नए मामले आए हैं। इस दौरान 5,079 डिस्चार्ज हुए और 23 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 19,761 हैं।

    - महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 259 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से एक भी लोगों की मौत नहीं हुई है। मुंबई में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,945 हो गई है।

    - हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 260 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 583 लोग ठीक हुए और राज्य में कोरोना के चलते तीन मौतें भी हुईं।

    देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 3,32,918 रह गए

    स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों में कहा गया कि 541 और मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,10,413 हो गई है। मरने वाले 541 लोगों में केरल के 338 और महाराष्ट्र के 41 लोग शामिल हैं। पिछले 11 दिनों से कोरोना के दैनिक मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय मामलों में 37,322 मामलों में कमी आई है। फिलहाल सक्रिय मामले घटकर 3,32,918 रह गए हैं। वहीं कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर सुधर कर 98.03 प्रतिशत हो गई है।

    साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 3.04 प्रतिशत की गई दर्ज

    स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दैनिक पाजिटिविटी दर 2.61 प्रतिशत दर्ज की गई है जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 3.04 प्रतिशत दर्ज की गई। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,19,10,984 हो गई है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।

    राज्यों के पास अभी भी 11.73 करोड़ अप्रयुक्त वैक्सीन डोज उपलब्ध

    राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 174.24 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं। सरकार ने बताया कि राज्यों के पास अभी भी 11.73 करोड़ अप्रयुक्त वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं।