Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरन रिजिजू ने उड़ी हमले को लेकर खारिज किया पाक की बेगुनाही का दावा

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2016 09:16 PM (IST)

    इसके साथ ही आतंकियों के पास से दो जीपीएस उपकरण भी मिले हैं। इनमें आतंकियों के पाकिस्तान से भारत आने के सारे रास्ते का खुलासा हो गया है।

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। भारत ने पाकिस्तान के इस दावे को खारिज कर दिया है कि उड़ी आतंकी हमले में उसके खिलाफ अभी पुख्ता सबूत नहीं मिले है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि पाकिस्तान के बयान को ज्यादा तवज्जो देने की जरूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान कुछ भी बोलता रहे, लेकिन हमारे पास उसके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। सेना ने रविवार को इसे सार्वजनिक कर दिया था, जिनमें आतंकियों के पास बरामद हथियार पर व अन्य सामान पर मेड इन पाकिस्तान के मुहर लगे हुए हैं।

    इसके साथ ही आतंकियों के पास से दो जीपीएस उपकरण भी मिले हैं। इनमें आतंकियों के पाकिस्तान से भारत आने के सारे रास्ते का खुलासा हो गया है। पाकिस्तान पहले भी अपने खिलाफ सबूतों से मानने से इनकार करता रहा है। इसे देखते हुए भारत ने इस बार इन सबूतों को पूरी दुनिया के सामने रखने का फैसला किया है।

    पढ़ें- उड़ी के दुश्मन पर कार्रवाई के लिए वक्त और जगह हम तय करेंगे: भारतीय सेना