किरन रिजिजू ने उड़ी हमले को लेकर खारिज किया पाक की बेगुनाही का दावा
इसके साथ ही आतंकियों के पास से दो जीपीएस उपकरण भी मिले हैं। इनमें आतंकियों के पाकिस्तान से भारत आने के सारे रास्ते का खुलासा हो गया है।
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। भारत ने पाकिस्तान के इस दावे को खारिज कर दिया है कि उड़ी आतंकी हमले में उसके खिलाफ अभी पुख्ता सबूत नहीं मिले है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि पाकिस्तान के बयान को ज्यादा तवज्जो देने की जरूरत नहीं है।
पाकिस्तान कुछ भी बोलता रहे, लेकिन हमारे पास उसके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। सेना ने रविवार को इसे सार्वजनिक कर दिया था, जिनमें आतंकियों के पास बरामद हथियार पर व अन्य सामान पर मेड इन पाकिस्तान के मुहर लगे हुए हैं।
इसके साथ ही आतंकियों के पास से दो जीपीएस उपकरण भी मिले हैं। इनमें आतंकियों के पाकिस्तान से भारत आने के सारे रास्ते का खुलासा हो गया है। पाकिस्तान पहले भी अपने खिलाफ सबूतों से मानने से इनकार करता रहा है। इसे देखते हुए भारत ने इस बार इन सबूतों को पूरी दुनिया के सामने रखने का फैसला किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।