Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाकिर नाईक के खिलाफ कार्रवाई पर फैसला नहीं : रिजिजू

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2016 07:30 AM (IST)

    इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के बारे में किसी कार्रवाई के बारे में गृहराज्य मंत्री ने कहा कि अभी इस विषय में फैसला नहीं किया गया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली, प्रेट्र । विवादित भारतीय इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक के खिलाफ कार्रवाई पर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है। ढाका के रेस्तरां का एक हमलावर रोहन इम्तियाज जाकिर का अनुयायी था। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने पत्रकारों को बताया, 'हम व्यक्तियों पर प्रतिबंध नहीं लगाते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम संगठनों को प्रतिबंधित करते हैं। अभी तक बांग्लादेश से कोई औपचारिक अनुरोध नहीं मिला है। अगर वे हमसे अनुरोध करेंगे, तो हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है।' एक बांग्लादेशी समाचार पत्र के मुताबिक, आवामी लीग नेता का पुत्र रोहन इम्तियाज पिछले साल फेसबुक पर प्रचार में जुटा था जिसमें वह जाकिर नाईक का उद्धरण दिया कता था। पीस टीवी पर अपने व्याख्यानों में जाकिर नाईक कथित रूप से सभी मुस्लिमों से आतंकवादी बनने के लिए कहता है।