Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरण बेदी ने अपनी कुर्सी पर 11 साल के बच्चे को बैठाया

    पूर्व आइपीएस अफसर बेदी ने बाद में अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'बच्चों को प्रेरित करने के लिए हमें उन्हें उपराज्यपाल की कुर्सी पर बैठाना चाहिए।

    By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Sun, 29 Oct 2017 05:30 PM (IST)
    किरण बेदी ने अपनी कुर्सी पर 11 साल के बच्चे को बैठाया

    पुडुचेरी, प्रेट्र : पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने शनिवार को यहां राजनिवास में ग्यारह साल के लड़के को अपनी कुर्सी पर बैठाया। यह बच्चा अपने परिजनों के साथ उपराज्यपाल का आधिकारिक आवास देखने आया था। बेदी ने अपने दफ्तर में रखी कुर्सी पर उसे कुछ देर बैठने के लिए कहा, यह सुनकर वह हैरान रह गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व आइपीएस अफसर बेदी ने बाद में अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'बच्चों को प्रेरित करने के लिए हमें उन्हें उपराज्यपाल की कुर्सी पर बैठाना चाहिए। हो सकता है कि भविष्य में उनमें से कोई बच्चा एक दिन पुडुचेरी का उपराज्यपाल बने।'

    उन्होंने आगे कहा, 'हमारे सबसे छोटे मेहमान को आज एक खुशनुमा आश्चर्य हुआ।' रोजाना कई लोग अपनी समस्याएं लेकर राजनिवास आते हैं। बेदी उनसे मिलकर उनकी समस्याओं का निदान करने की कोशिश करती हैं।

    यह भी पढ़ें: हम रहें या ना रहें इस देश को बर्बाद नहीं होने देंगे: पीएम मोदी