हरियाणा के सीएम से मिले खेमका, गिनाई परिवहन विभाग की अनियमितताएं
भाजपा सरकार में अपने तबादले को लेकर सुर्खियों में आए वरिष्ठ आइएएस डॉ. अशोक खेमका की आखिरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात हो गई। चर्चा है कि इस दौरान उन्होंने परिवहन आयुक्त के पद से हटाए जाने पर न केवल सवाल खड़ा किए, बल्कि विभाग में चल रही अनियमितताओं की
जागरण ब्यूरो, चंडीगढ़। भाजपा सरकार में अपने तबादले को लेकर सुर्खियों में आए वरिष्ठ आइएएस डॉ. अशोक खेमका की आखिरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात हो गई। चर्चा है कि इस दौरान उन्होंने परिवहन आयुक्त के पद से हटाए जाने पर न केवल सवाल खड़ा किए, बल्कि विभाग में चल रही अनियमितताओं की भी जानकारी दी। खेमका द्वारा मुख्यमंत्री से पूर्व कांग्रेस सरकार के समय दी गई चार्जशीट खत्म करने के साथ केंद्र में जाने की इच्छा जताने की भी खबर है।
खेमका गुरुवार सुबह नौ बजे ही मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गए थे, लेकिन मुलाकात सुबह लगभग दस बजे हुई। यह मुलाकात इसलिए अहम हो गई, क्योंकि आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोशन लाल ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर गेलवैल्यूम शीट्स की खरीद में अनियमितताएं सामने आने पर खेमका के विरुद्ध सीबीआइ जांच की मांग कर रखी है। यह अनियमितताएं कैग ने पकड़ी हैं। खेमका राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी से भी मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि सरकार को खेमका का राजभवन में दस्तक देना नागवार लगा है।
दुर्योधन, भीष्म और अर्जुन आज भी मौजूद
खेमका ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान चर्चा के बिंदु बताने से इन्कार कर दिया है, लेकिन उन्होंने एक ट्वीट कर कई सवाल हवा में उछाल दिए हैं। उन्होंने महाभारत काल के पात्रों का जिक्र करते हुए कहा है कि दुर्योधन, भीष्म पितामह और अर्जुन के पात्रों को हम आज भी देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।