Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरविंद केजरीवाल ने गढ़ी राजनीति की नई परिभाषा

    रामलीला मैदान में शपथ लेने के साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजनीति की नई परिभाषा लिख दी। उन्होंने कहा कि उनके लिए राजनीति के अलग मायने हैं। वह बदलाव की राजनीति करते हैं और सभी को साथ लेकर चलने की इच्छा है। इससे उन्होंने संदेश भी दिया कि दूसरे

    By Sachin kEdited By: Updated: Sun, 15 Feb 2015 09:44 AM (IST)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। रामलीला मैदान में शपथ लेने के साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजनीति की नई परिभाषा लिख दी। उन्होंने कहा कि उनके लिए राजनीति के अलग मायने हैं। वह बदलाव की राजनीति करते हैं और सभी को साथ लेकर चलने की इच्छा है। इससे उन्होंने संदेश भी दिया कि दूसरे दल के लोग उनके लिए अछूत नहीं हैं, दिल्ली के विकास में उनका सहयोग जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने कहा कि वह किरण बेदी को बहन मानते हैं, उन्हें पुलिस-प्रशासन का काफी अनुभव है। हम उम्मीद करते हैं कि उनके अनुभव का लाभ दिल्ली को मिलेगा।

    उन्होंने कांग्रेस नेता अजय माकन का भी नाम लिया। उन्हें सरकार चलाने वाला, अनुभवी व बेहतर नेता कहा। माकन का अनुभव मिलने की भी उन्होंने उम्मीद जताई। उनके भाषण में एक नई बात और सामने आई।

    उन्होंने भाजपा के तीन विधायकों को भी अपना विधायक बताया। केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं। जिसने मुझे वोट दिया है और जिसने नहीं दिया, उन सभी का मैं मुख्यमंत्री हूं।

    हम उन पार्टियों की तरह राजनीति नहीं करते जो चुनाव के बाद विश्लेषण करते हैं कि किस बूथ से उन्हें वोट मिला है और किस बूथ से नहीं। केजरीवाल ने मंच से अन्ना हजारे का नाम भी कई बार लिया।

    पढ़ेंः बिना बिभाग के ही सब पर नजर रखेंगे केजरीवाल