Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्ता के लिए कांग्रेस विधायकों को तोड़ना चाहते थे केजरीवाल: गर्ग

    आम आदमी पार्टी के एक पूर्व विधायक ने अरविंद केजरीवाल, उनके दो सिपहसलार मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पर दिल्ली में विधायकों का र्प्‍याप्‍त समर्थन हासिल कर सरकार बनाने के लिए कांग्रेस विधायकों को तोड़ने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी के रोहिणी से पूर्व विधायक राजेश

    By Test2 test2Edited By: Updated: Wed, 11 Mar 2015 01:31 PM (IST)

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के एक पूर्व विधायक ने अरविंद केजरीवाल, उनके दो सिपहसलार मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पर दिल्ली में विधायकों का र्प्याप्त समर्थन हासिल कर सरकार बनाने के लिए कांग्रेस विधायकों को तोड़ने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी के रोहिणी से पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने अरविंद पर यह आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, केजरीवाल, मनीष और संजय कांग्रेस विधायकों को तोड़ना चाहते थे। इस दावे को सच बताते हुए उन्होंने एक संपादित ऑडियो क्लिप भी जारी की, जिसमें दावा किया गया है कि यह आवाज केजरीवाल की है। साथ ही उन्होंने 'आप' के स्वराज को भी खोखला बताया और कहा कि यहां सच बोलने वालों को बागी कहा जाता है, जबकि भ्रष्टाचारियों और गायिों को सम्मान दिया जाता है। राजेश ने इस दावे के बाद अपनी जान को भी खतरा बताया है। हालांकि उनके इस बयान पर अभी तक पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

    दरअसल, गर्ग आप के ही बागी विधायक रहे हैं। उन्होंने पिछले वर्ष पार्टी में आतंरिक लोकतंत्र और दिल्ली में दोबारा चुनाव कराए जाने की केजरीवाल की मांग पर पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन्हें इस बाबत जनता से राय लेनी चाहिए थी। इसके बाद से ही उनकी बगावत का दौर शुरू हुआ।

    राजधानी में पुन: चुनाव के लिए अपना टिकट कटने की संभावना के मद्देनजर उन्होंने पहले ही चुनाव न लड़ने का फैसला कर लिया था। यहां तक की जनवरी माह में रोहिणी में पार्टी की रैली के दौरान वे पार्टी के सीनियर लीडर आशुतोष से सरेआम भिड़ भी गए थे। गर्ग को पहले केजरीवाल के मुखर समर्थक के रूप में जाना जाता था।

    पढ़ें : 'आप' विधायकों का केजरी को पत्र, योगेंद्र-प्रशांत को करें बाहर