Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बेंगलूरु से बोले केजरीवाल-हमें सिस्‍टम बदलना है

    By Murari sharanEdited By:
    Updated: Sat, 14 Mar 2015 09:34 AM (IST)

    दिल्‍ली में आप में मचे घमासान के बीच पिछले कुछ दिनों से अपने क्रॉनिक खांसी और बढ़े शूगर लेवल का प्राकृतिक चिकित्‍सा द्वारा ईलाज करा रहे अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उन्‍हें सिस्‍टम बदलना है और दिल्‍ली सरकार इस का मॉडल बनेगी। उन्‍होंने दिल्‍ली में चल रही आप

    बेंगलूर। दिल्ली में आप में मचे घमासान के बीच पिछले कुछ दिनों से अपने क्रॉनिक खांसी और बढ़े शूगर लेवल का प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा ईलाज करा रहे अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें सिस्टम बदलना है और दिल्ली सरकार इस का मॉडल बनेगी। उन्होंने दिल्ली में चल रही आप सरकार में कलह के बावजूद कहा कि हम अन्य राज्यों में भी जीत दर्ज करेंगे। हालांकि केजरीवाल ने साफ किया कि उनकी पार्टी फिलहाल दिल्ली से बाहर नहीं निकलेगी। केजरीवाल ने कहा कि हम नेपोलियन नहीं हैं, जो एक के बाद एक राज्य जीतने निकले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलूर में कुछ लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'हमें यहां से आगे बढऩा है और अगर दिल्ली को हम लोगों ने मॉडल के रूप में प्रजेंट किया, तो मुझे लगता है कि यह एक नए किस्स की राजनीति को जन्म देगा।' उन्होंने कहा, 'इस बात पर मैं पार्टी के अंदर खूब लड़ता हूं।

    सब कहते हैं दिल्ली जीत ली है। अब यह भी जीतेंगे, अब वह भी जीतेंगे। हम कोई नेपोलियन थोड़े ही हैं, जो जीतने के लिए निकले हैं। हमें तो व्यवस्था बदलनी है।' केजरीवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता दिल्ली के अंदर एक अच्छी सरकार देनी है। यदि दिल्ली बदलेगी तो उन्हें पूरी उम्मीद है कि पूरा देश बदल जाएगा।

    पढ़ें: मुस्लिम बहुल क्षेत्रों से सिर्फ मुसलमानों को टिकट नहीं देना चाहती थी आप