Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैलेंज के साथ फंड जुटाएंगे केजरीवाल

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Sat, 03 Jan 2015 08:47 AM (IST)

    हमेशा पार्टी के लिए फंड जुटाने के अलग-अलग तरीके अपनाने वाली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा फंड जुटाने के लिए एक नई मुहिम शुरू की है। आप की इस नई मुहिम का नाम आई फंड ऑनेस्ट पार्टी है। इसमें केजरीवाल

    नई दिल्ली। हमेशा पार्टी के लिए फंड जुटाने के अलग-अलग तरीके अपनाने वाली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा फंड जुटाने के लिए एक नई मुहिम शुरू की है। आप की इस नई मुहिम का नाम आई फंड ऑनेस्ट पार्टी है। इसमें केजरीवाल ने रिश्तेदारों और मित्रों सहित दस लोगों को नामिनेट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने जिन दस लोगों का नाम लिया है उनमें उनके भाई मनोज, बहन रंजना, सहकर्मी अस्वती, दोस्त सुभाष खंडेलवाल, राजीव बजाज, पारिवारिक डॉक्टर विपिन, गुल पनाग, मोहम्मद कासिम, अमित अग्रवाल, मुनीश रायजादा, आइआइटी के सहपाठी सुब्रतो साहा शामिल हैं। साथ ही उन्होंने अपने फेसबुक के सभी मित्रों को ये चैलेंज लेने के लिए आमंत्रित किया है। इस अवसर पर केजरीवाल ने कहा कि हम सबके सामने एक चैलेंज पेश कर रहे हैं। इसकी शुरुआत मैं खुद कर रहा हूं। मैं चैलेंज स्वीकार कर पार्टी को दस हजार रुपये का चंदा देता हूं।

    आज देशभर में सैकड़ों लोग इस चैलेंज को स्वीकार करेंगे। साथ ही केजरीवाल ने दस लोगों को चैलेंज स्वीकार करने के लिए नॉमिनेट किया। नॉमिनेट किए गए इन लोगों में अभिनेत्री और आप नेता गुल पनाग का नाम भी शामिल है।

    आप की खास प्रत्याशी बनीं प्रमिला टोकस

    आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए बचे हुए अपने आठ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी। इनमें विगत वर्ष बहुजन समाज पार्टी की सीट से विधायक पद का चुनाव लड़ने वाले धीरज कुमार टोकस की पत्नी प्रमिला टोकस को आरकेपुरम सीट से टिकट दिया है। प्रमिला टोकस वर्तमान में मुनिरका से निर्दलीय पार्षद हैं। धीरज टोकस ने विगत वर्ष अपनी और पत्नी की संयुक्त आय अपने शपथ पत्र में कुल संपत्ति 100 करोड़ बताई थी। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले वर्ष आप की सीट से चुनाव लड़ने वाली शाजिया इल्मी की सीट पर आप को कोई दमदार प्रत्याशी की तलाश में थी, लेकिन उसने प्रमिला टोकस के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी।

    पढ़ेंः भाजपा की कहां से होती है फंडिंग नेता करें खुलासाः केजरीवाल

    comedy show banner