Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप ने एक महीने में जितना काम किया, उतना किसी ने नहीं किया'

    By Edited By:
    Updated: Mon, 27 Jan 2014 01:37 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी से निष्कासित विधायक विनोद कुमार बिन्नी द्वारा पार्टी पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हम सरकार बचाने के लिए राजनीति नहीं करते हैं। पार्टी के कार्यो की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार ने एक महीने में इतना काम नहीं किया है, जितना हमने किया है। केजरीवाल ने कहा कि हमारे सामने बहुत सी चुनौतियां हैं जिनमें महिलाओं की सुरक्षा प्रमुख मुद्दा है।

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से निष्कासित विधायक विनोद कुमार बिन्नी द्वारा पार्टी पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हम सरकार बचाने के लिए राजनीति नहीं करते हैं। पार्टी के कार्यो की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार ने एक महीने में इतना काम नहीं किया है, जितना हमने किया है। केजरीवाल ने कहा कि हमारे सामने बहुत सी चुनौतियां हैं जिनमें महिलाओं की सुरक्षा प्रमुख मुद्दा है। मैं पहले ही कह चुका हूं कि दिल्ली खासकर महिलओं के लिए सुरक्षित नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: सरकार को घेरने की तैयारी, भाजपा के सभी विधायक धरने पर बैठे

    गौरतलब है कि बिन्नी ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि केजरीवाल नहीं चाहते कि सरकार चलती रहे। बिन्नी ने अपने आरोपों में कहा है कि आप ने जनता से किए हुए एक भी वायदे को पूरा नहीं किया है। महिला सुरक्षा को लेकर बिन्नी ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि महिला सुरक्षा आयोग गठित करने का क्या फायदा? दिल्ली में महिलाएं अभी भी असुरक्षित हैं। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी बिन्नी ने आप को जमकर कोसा कहा कि पार्टी ने अब तक शीला दीक्षित के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?

    पढ़ें: केजरीवाल तो चाहते ही हैं कि सरकार गिर जाए : बिन्नी

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर