सीएम बनते ही केजरीवाल ने किए वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले
दिल्ली की सत्ता पर काबिज होते ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई महत्वपूर्ण पदों पर आसीन अधिकारियों के तबादले कर दिए। केजरीवाल ने पहले ही दिन दिल्ली में गाड़ियों पर लाल बत्ती को प्रतिबंधित कर दिया। सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री ने वित्त सचिव, ऊर्जा सचिव एवं दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर
नई दिल्ली। दिल्ली की सत्ता पर काबिज होते ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई महत्वपूर्ण पदों पर आसीन अधिकारियों के तबादले कर दिए। केजरीवाल ने पहले ही दिन दिल्ली में गाड़ियों पर लाल बत्ती को प्रतिबंधित कर दिया। सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री ने वित्त सचिव, ऊर्जा सचिव एवं दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर तैनात अधिकारियों का तबादला कर अपने मंसूबों को भी साफ कर दिया।
दिल्ली जल बोर्ड की सीईओ देवश्री मुखर्जी को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बनाया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी विजय कुमार को दिल्ली जल बोर्ड का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। वहीं ऊर्जा सचिव आरके वर्मा, जो दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड के सीएमडी और प्रगति पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड काअध्यक्ष और उच्च शिक्षा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। वर्मा प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के प्रभार में भी रहेंगे।
केजरीवाल ने छह साथियों संग संभाली सत्ता की बागडोर
परिवहन सचिव पुनीत गोयल को ऊर्जा सचिव नियुक्त किया गया है। विकास विभाग में प्रधान सचिव-सह-आयुक्त अरविंद रे परिवहन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। वित्त सचिव एमएम कुट्टी को समाज कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। गृह सचिव अर्चना अरोड़ा को वित्त विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उच्च शिक्षा सचिव राजेंद्र कुमार को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है।
बड़ा खुलासा: केजरीवाल को निपटाना चाहती है कांग्रेस
केजरीवाल टैरर: सहमे अफसरों ने हटवाए फाइलों से पेपर
इन तबादलों के साथ ही केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि किसी भी भ्रष्ट अधिकारी को बक्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि उन्होंने दिल्ली की जनता को सात सौ लीटर रोजना मुफ्त मुहैया कराने और बिजली के बिल में पचास प्रतिशत की कटौती करने का वादा किया है, जिसको पूरा करना उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।