केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं से की यह खास अपील
एक्जिट पोल में आम आदमी पार्टी सरकार बनती हुई दिख रही है। ऐसे में आप संस्थापक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बार फिर ट्वीट कर अपने कार्यकर्ताओं से रिलैक्स रहने और आराम करने की अपील की।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सियासी जंग में मतदाताओं ने अपना फैसला सुना दिया है और उनका फैसला इवीएम मशीन में कैद हो गया है, जो 10 फरवरी को सबके सामने आएगा। हालांकि मतगणना के बाद स्थिति साफ होगी कि दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनेगी।
आप संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी और चुनाव में कांग्रेस का चेहरा बनाए गए अजय माकन सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। लेकिन एक्जिट पोल में आम आदमी पार्टी सरकार बनती हुई दिख रही है।
ऐसे में आप संस्थापक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बार फिर ट्वीट कर अपने कार्यकर्ताओं से रिलैक्स रहने और आराम करने की अपील की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि स्वयंसेवकों आपने एक अद्भुत काम किया है। अब आपलोग दो दिनों के लिए आराम करें और अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करें। सोएं, फिल्म देखें और अपने आप को रिलैक्स करें। ईश्वर आप पर कृपा करे।
केजरीवाल ने कल भी चुनाव समाप्त होने के बाद ट्वीट कर अपने कार्यकर्ताओं को बधाई देने के साथ-साथ धन्यवाद कहा था। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'मैं सच्चे दिल से अपने नि:स्वार्थ कार्यकर्ताओं को बधाई और धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने अपने देश के लिए चौबीसों घंटे काम किया।'
एक्जिट पोल में निकली भाजपा की हवा, केजरी करेंगे दिल्ली पर राज
केजरीवाल ने अगले ट्वीट में लिखा 'मैं दिल्लीवासियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने जाति और धर्म की राजनीति को खारिज कर दिया। उम्मीद करता हूं कि अंतिम परिणाम भी एक्जिट पोल की तरह ही होंगे।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।