झंडे को सलामी देना भूले केजरीवाल
छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिरंगा झंडा तो फहराया, लेकिन झंडे को सलामी देना भूल गए। केजरीवाल को नियमानुसार झंडे को सलामी भी देनी थी, लेकिन वह सीधे अपनी कुर्सी की ओर बढ़ गए। उधर, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. हर्षवर्धन ने
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिरंगा झंडा तो फहराया, लेकिन झंडे को सलामी देना भूल गए।
केजरीवाल को नियमानुसार झंडे को सलामी भी देनी थी, लेकिन वह सीधे अपनी कुर्सी की ओर बढ़ गए। उधर, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि केजरीवाल ने जिस तरह न्यायपालिका, मीडिया और कार्यपालिका का अपमान किया, वैसी मिसाल दिल्ली के इतिहास में नहीं मिलती। इस पावन अवसर को भी केजरीवाल ने अपना राजनीतिक एजेंडा सेट करने का माध्यम बनाया। इसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।