Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ ने लील लिए काजीरंगा के 543 प्राणी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 07 Jul 2012 09:43 AM (IST)

    असम में पिछले दिनों आई भयावह बाढ़ ने विश्व प्रसिद्ध काजीरंगा नेशनल पार्क के 13 गैंडों समेत 543 वन्य प्राणियों को लील लिया। इन सभी जीवों की मौत पानी में डूबने या बहने की वजह से हुई है।

    गुवाहटी। असम में पिछले दिनों आई भयावह बाढ़ ने विश्व प्रसिद्ध काजीरंगा नेशनल पार्क के 13 गैंडों समेत 543 वन्य प्राणियों को लील लिया। इन सभी जीवों की मौत पानी में डूबने या बहने की वजह से हुई है। बाढ़ काफी भयावह थी, जिसने पार्क के 80 प्रतिशत हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बाढ़ के कारण मरने वाले वन्य प्राणियों में सबसे ज्यादा 465 हिरण, 13 गैंडे, 28 जंगली सूअर, पांच साही, 16 सांभर, दो अजगर, दो जंगली भैंसे आदि वन्य प्राणी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि काजीरंगा नेशनल पार्क यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है। पार्क के निदेशक संजीव बोरा ने बताया कि बाढ़ का पानी पूरी तरह उतरने के बाद पता चल सकेगा कि वास्तव में कितने प्राणियों की मौत हुई है। प्रतिदिन मृत अवस्था में वन्य प्राणी पाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 25 विशेष प्रकार के हिरणों की मौत का तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति से वाहन चलाने के कारण हो गई, जबकि दो गैंडों को शिकारियों ने मार डाला।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर