Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन को भारत रत्न देना देश के लिए अपमान: काटजू

    By Edited By:
    Updated: Sun, 10 Aug 2014 11:57 AM (IST)

    मशहूर गायक जावेद अख्तर के बाद अब सुप्रीमकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कडेय काटजू ने सचिन तेंदुलकर को भारत रत्‍‌न सम्मान देने को लेकर टिप्पणी की है। काटजू ने सचिन को भारत रत्‍‌न से सम्मानित करना देश के लिए अपमान बताया है। काटजू ने सचिन के साथ-साथ अभिनेत्री रेखा पर भी उनको राज्यसभ

    नई दिल्ली। मशहूर गायक जावेद अख्तर के बाद अब सुप्रीमकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कडेय काटजू ने सचिन तेंदुलकर को भारत रत्‍‌न सम्मान देने को लेकर टिप्पणी की है। काटजू ने सचिन को भारत रत्‍‌न से सम्मानित करना देश के लिए अपमान बताया है। काटजू ने सचिन के साथ-साथ अभिनेत्री रेखा पर भी उनको राज्यसभा सांसद बनाए जाने को लेकर टिप्पणी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काटजू ने ट्वीट कर कहा कि सचिन को भारत रत्‍‌न से सम्मानित करना और रेखा को राज्यसभा सांसद पद देना देश के लिए अपमान समान है। उन्होंने कहा कि भारत रत्न तो सुब्रमण्यम भारती, डॉ. कोटनिस और मिर्जा गालिब को दिया जाना चाहिए था। काटजू ने जावेद अख्तर के ही बोल बोलते हुए कहा कि सचिन और रेखा कभी सदन की कार्रवाई में हिस्सा नहीं लेते तो फिर क्यों उन्हें ये पद दिया गया है। इससे पहले सचिन के सदन से गैरहाजिरी पर सवाल करते हुए अख्तर ने कहा था कि संसद की सदस्यता कोई ट्रॉफी नहीं है। सचिन को नियमित रूप से संसद आना चाहिए।

    पढ़ें: संसद में न आने पर बोले सचिन, भाई की सर्जरी के कारण नहीं आ सका