Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीरी नौजवानों में हीरो बनने लगा अल-बगदादी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 15 Jul 2014 08:41 PM (IST)

    पश्चिमी एशिया में अतिवादी और ¨हसक धार्मिक कट्टरवाद के बढ़ते प्रभाव का असर अब कश्मीर में नजर आने लगा है। स्थानीय युवाओं के बीच अबु-बकर अल बगदादी नया हीरो बन रहा है। उससे प्रेरित होकर नौजवान अब न सिर्फ बगदादी के संगठन आइएसआइएस बल्कि आइएस-जेके और इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू-कश्मीर के बैनर लेकर भी वादी के गली-बाजारों में घूम रहे हैं।

    श्रीनगर (नवीन नवाज)। पश्चिमी एशिया में अतिवादी और ¨हसक धार्मिक कट्टरवाद के बढ़ते प्रभाव का असर अब कश्मीर में नजर आने लगा है। स्थानीय युवाओं के बीच अबु-बकर अल बगदादी नया हीरो बन रहा है। उससे प्रेरित होकर नौजवान अब न सिर्फ बगदादी के गुट आइएसआइएस बल्कि आइएस-जेके और इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू-कश्मीर के बैनर लेकर भी वादी के गली-बाजारों में घूम रहे हैं। गाजा में इजरायली हमलों के खिलाफ पिछले दिनों हुए प्रदर्शनों के दौरान ऐसा ही दिखा। फिलहाल पुलिस ने आइएस-जेके का बैनर लहराने वाले युवकों में से किसी को भी हिरासत में नहीं लिया है। गृह मंत्रालय ने भी कश्मीर में आने वाले संकट को भांपते हुए उससे निपटने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएस-जेके के बैनर को लेकर नौजवानों द्वारा निकाले गए जुलूस के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सकते में आ गई हैं। उन्होंने जांच भी शुरू कर दी है, लेकिन औपचारिक तौर पर पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते हुए इसे नजरअंदाज करने का प्रयास कर रहे हैं। कश्मीर में बगदादी के गुट आइएसआइएस के समर्थकों की उपस्थिति का संकेत लगभग एक माह पहले सोशल साइटों पर मिला था, जब कुछ लोगों ने डल झील की तस्वीर के साथ आइएसआइएस का पोस्टर भी अपलोड किया था। पिछले हफ्ते भी हुए इजरायल विरोधी प्रदर्शनों के दौरान नौजवानों ने आइएसआइएस के बैनर लहराए थे। नौजवानों का कहना था कि अबु बकर बगदादी उनका हीरो है। वे उसके समर्थक हैं। जिस तरह से आज इराक में बगदादी ने इस्लाम को बहाल किया है, उसी तरह जल्द ही इजरायल का भी खात्मा होगा। यहां भी इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू-कश्मीर बनेगा।

    पढ़ें: बगदादी के खतरनाक मंसूबे को कश्मीर घाटी में हवा देने की कोशिश