Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार पर भगदड़

    By Edited By:
    Updated: Tue, 03 Sep 2013 03:49 PM (IST)

    वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेशद्वार व गेट नंबर एक पर सोमवार शाम करंट उतर गया। इससे फर्श व आधा दर्जन दुकानों में तेज झटके महसूस किए गए और भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद उपकेंद्र से बिजली काटी गई तब जाकर दुकानदारों, भक्तों व राहगीरों ने राह

    वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेशद्वार व गेट नंबर एक पर सोमवार शाम करंट उतर गया। इससे फर्श व आधा दर्जन दुकानों में तेज झटके महसूस किए गए और भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।

    पुलिस ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद उपकेंद्र से बिजली काटी गई तब जाकर दुकानदारों, भक्तों व राहगीरों ने राहत की सांस ली। बिजली विभाग के आधा दर्जन कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कई स्थानों की जांच करने के पश्चात लगभग 45 मिनट बाद आपूर्ति सामान्य की। दुकानदारों का कहना था कि आए दिन ऐसी घटनाएं होती हैं। बिजली इंजीनियर स्थायी इलाज नहीं खोज पा रहे हैं। किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner