काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार पर भगदड़
वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेशद्वार व गेट नंबर एक पर सोमवार शाम करंट उतर गया। इससे फर्श व आधा दर्जन दुकानों में तेज झटके महसूस किए गए और भगदड़ ...और पढ़ें

वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेशद्वार व गेट नंबर एक पर सोमवार शाम करंट उतर गया। इससे फर्श व आधा दर्जन दुकानों में तेज झटके महसूस किए गए और भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।
पुलिस ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद उपकेंद्र से बिजली काटी गई तब जाकर दुकानदारों, भक्तों व राहगीरों ने राहत की सांस ली। बिजली विभाग के आधा दर्जन कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कई स्थानों की जांच करने के पश्चात लगभग 45 मिनट बाद आपूर्ति सामान्य की। दुकानदारों का कहना था कि आए दिन ऐसी घटनाएं होती हैं। बिजली इंजीनियर स्थायी इलाज नहीं खोज पा रहे हैं। किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।