न्यूजीलैंड की तरफ से ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने केन विलियमसन
केन विलियमसन ने नाबाद शतकीय पारी (108) खेलते हुए न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका पर 5 विकेट से जीत दिलाई। विलियमसन ने इसी के साथ इतिहास रचा और वे आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बनने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बने।
हैमिल्टन। केन विलियमसन ने नाबाद शतकीय पारी (108) खेलते हुए न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका पर 5 विकेट से जीत दिलाई। विलियमसन ने इसी के साथ इतिहास रचा और वे आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बनने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बने।
25 वर्षीय विलियमसन ने आइसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट और दक्षिण अफ्रीका के एबी डी'विलियर्स को पीछे छोड़ा। विलियम्सन ने हैमिल्टन टेस्ट की शुरुआत तीसरे क्रम पर रहते हुए की थी और इस टेस्ट के शानदार प्रदर्शन से वे शीष पर पहुंचे। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए।
विलियम्सन ने कहा- मेरे लिए सबसे खुशी की बात यह रही है कि मैं हर मैच में टीम की जीत में योगदान दे पाया। हर खिलाड़ी यह चाहता है कि वह टीम के लिए उपयोगी योगदान दे और उसकी टीम जीते।
विलियम्सन के लिए वर्ष 2015 बहुत सफल रहा और उन्होंने इस वर्ष टेस्ट मैचों में 16 पारियों में 90.15 की औसत से 1172 रन बनाए।
विलियम्सन ने इस वर्ष 1172 रन बनाए और वे एक कैलेंडर वर्ष में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने ब्रेंडन मॅक्कुलम द्वारा पिछले वर्ष 16 पारियों में बनाए 1164 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
विलियम्सन ने इस वर्ष 90.15 की औसत से रन बनाए। वे इस वर्ष 500 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में औसत के हिसाब से शीर्ष पर रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।