Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योति हत्याकांड: आज भी नहीं हो सका पीयूष व मनीषा का सामना

    By Edited By:
    Updated: Mon, 11 Aug 2014 03:49 PM (IST)

    कानपुर के हाई प्रोफाइल ज्योति श्यामदसानी की हत्या के आरोपी उसके पति पीयूष और प्रेमिका मनीषा मखीजा के सोमवार कानपुर के कोर्ट में आमने-सामने होने की संभ ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। कानपुर के हाई प्रोफाइल ज्योति श्यामदसानी की हत्या के आरोपी उसके पति पीयूष और प्रेमिका मनीषा मखीजा के सोमवार कानपुर के कोर्ट में आमने-सामने होने की संभावना धूमिल हो गई।

    इनके मामले की सुनवाई कोर्ट में होनी थी, लेकिन अंतिम समय पर जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई हो गई। मनीषा को रिमांड पर लेने की सुनवाई अब कल होगी जबकि पीयूष के मामले में कोर्ट 23 अगस्त को सुनवाई करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीयूष तीसरी तथा मनीषा दूसरी बार रिमांड परपुलिस ने इस हत्याकांड के सभी आरोपियों से पहले अलग-अलग पूछताछ की है। अब तक पीयूष को दो बार तथा मनीषा मखीजा को एक बार रिमांड पर लिया जा चुका है। रिमांड का समय अलग-अलग होने से पुलिस पीयूष व मनीषा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ नहीं कर पायी थी। पुलिस के अनुसार पीयूष और मनीषा मखीजा का आमना -सामना होने पर केस से जुड़ी ऐसी कई जानकारियां सामने आएंगी, जो मुकदमे की मजबूती बनेंगी। आईजी कानपुर आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि पीयूष व मनीषा के परिवारवालों से भी पूछताछ की जा रही है। जरूरत पड़ी तो इन लोगों को भी दोनों के सामने बुलाया जाएगा और केस के बारे में पूछताछ की जाएगी।

    मनीषा के दोस्तों से भी होगी पूछताछपुलिस मनीषा माखीजा का इतिहास खंगालने में भी जुटी है। वह किन लोगों से बात करती थी तथा अपने सहपाठियों के साथ उसका रवैया कैसा था, इसके बारे में उसके कालेज के दोस्तों से पूछताछ होगी। मनीषा ने दिल्ली के एक इंस्टीट्यूट से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था। वहां से जानकारी जुटाने के लिए टीम दिल्ली भी जाने की संभावना है। मनीषा हत्याकांड से दो माह पहले सिंगापुर गयी थी। पुलिस इस बारे में भी मनीषा माखीजा से पूछताछ करेगी।

    पढ़े: मनीषा बोली, आखिरी सांस तक दूंगी पीयूष का साथ

    ज्योति हत्याकांड के पुख्ता सबूत मिले, रिमांड खत्म