Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई-प्रोफाइल ज्योति हत्याकांड: जेल में मनीषा को फाइव स्टार सुविधा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 05 Aug 2014 03:23 PM (IST)

    कानपुर के हाई-प्रोफाइल ज्योति हत्याकांड के आरोपी उसके पति पीयूष श्यामदासानी की प्रेमिका तथा इस हत्याकांड की साजिश रचने वाली मनीषा मखीजा को कानपुर जेल ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। कानपुर के हाई-प्रोफाइल ज्योति हत्याकांड के आरोपी उसके पति पीयूष श्यामदासानी की प्रेमिका तथा इस हत्याकांड की साजिश रचने वाली मनीषा मखीजा को कानपुर जेल में फाइव स्टार सुविधा मिल रही है। आज मनीषा मखीजा की रिमांड पर भी सुनवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी ज्योति की हत्या के आरोपी पीयूष की प्रेमिका मनीषा मखीजा को जेल में भी फाइव स्टार की सुविधा मिल रही है। बड़े व्यवसायी की बेटी मनीषा के लिए उसके घरवालों ने खजाना खोल दिया है। जेल जाने से बचने के लिए मनीषा ने पहले तो पैर में प्लास्टर बंधवाया, लेकिन हकीकत सामने आने पर पुलिस ने उसके साथ सख्ती की। इसके बाद भी उसने प्रेगनेंसी टेस्ट भी करवाने से इन्कार कर दिया।

    अब जेल में मनीष मखीजा को फाइव स्टार होटल जैसे सुविधा मिल रही है। मनीषा जेल में इंग्लिश कमोड का प्रयोग कर रही है। इसके साथ ही उसे समय-समय पर पिज्जा तथा बर्गर भी खाने को मिल रहा है। पीने के लिए उसको मिनरल वॉटर मिल रहा है तो जेल में भी वह ब्रांडेड कपड़े ही पहन रही है।

    कल भी मनीषा के माता-पिता उससे मिलने जेल आए थे। माता-पिता तथा मनीषा के बीच करीब आधा घंटा तक मुलाकात हुई। जेल के अधिकारियों ने बताया कि माता-पिता उससे मिलने आए थे। इस दौरान इन लोगों ने मनीषा को कुछ खाने का सामान दिया था।

    पुलिस ने पूछताछ के लिए मनीषा मखीजा की कस्टडी रिमांड भी मांगी है। स्वरुपनगर थानाध्यक्ष शिवकुमार राठौर ने बताया कि मनीषा के रिमांड के लिए अर्जी दी है। उसकी कस्टडी रिमांड पर मंगलवार को फैसला आ सकता है।

    पढ़ें: ज्योति हत्याकांड: पीयूष के परिवारवालों का सफीना कटा

    ज्योति हत्याकांड: मनीषा ने किया प्रेग्नेंसी टेस्ट से इंकार