Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जस्टिस आरएम लोढ़ा होंगे अगले मुख्य न्यायाधीश

    By Edited By:
    Updated: Sat, 12 Apr 2014 07:06 AM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट में दूसरे नंबर के वरिष्ठतम न्यायाधीश आर एम लोढ़ा भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। जस्टिस लोढ़ा 27 अप्रैल से भारत के मुख्य न्यायाधीश का पद भार संभालेंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनकी नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। वर्तमान मुख्य न्यायाधीश पी. सतशिवम 26 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। सुप्रीम कोर्ट में दूसरे नंबर के वरिष्ठतम न्यायाधीश आर एम लोढ़ा भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। जस्टिस लोढ़ा 27 अप्रैल से भारत के मुख्य न्यायाधीश का पद भार संभालेंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनकी नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। वर्तमान मुख्य न्यायाधीश पी. सतशिवम 26 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जस्टिस लोढ़ा करीब पांच महीने मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहेंगे। वे इसी वर्ष सितंबर में सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जस्टिस लोढ़ा इस समय कोयला घोटाले, दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने जैसे महत्वपूर्ण मामलों पर सुनवाई कर रहे हैं। अभी पिछले दिनों उन्होंने सांसदों व विधायकों के खिलाफ अदालतों में लंबित आपराधिक मुकदमों की सुनवाई एक साल में पूरी करने का फैसला सुनाया था। पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह की उम्र संबंधी याचिका पर भी जस्टिस लोढ़ा की पीठ ने ही फैसला सुनाया था।

    जस्टिस लोढ़ा का जन्म राजस्थान के जोधपुर में 1949 में हुआ था। उनके पिता एसके मल लोढ़ा भी राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश थे। जस्टिस आरएम [राजेन्द्र मल] लोढ़ा 1973 में राजस्थान बार काउंसिल में वकील पंजीकृत हुए उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। जनवरी 1994 में वे राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए और 15 दिन बाद उन्हें बांबे हाईकोर्ट स्थानांतरित कर दिया गया। वे 13 वर्ष तक बांबे हाईकोर्ट के न्यायाधीश रहे। फरवरी 2007 को वे पुना राजस्थान हाईकोर्ट स्थानांतरित हुए। 13 मई 2008 को वे पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने और 17 दिसंबर 2008 को वे सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बने।

    मोदी को क्लिनचिट के खिलाफ याचिका पर विचार से इन्कार