जम्मू-कश्मीर विधानसभा में चली कुर्सियां
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मंगलवार को सदन की मर्यादा तार-तार हो गई। नई प्रशासनिक इकाइयों के मुद्दे पर माननीयों ने जमकर हंगामा किया। नारेबाजी हुई, कुर्सी-मेज चले, नौबत मारपीट तक पहुंच गई और एक विधायक ने दूसरे पर माइक तक उठा लिया। स्थिति संभालने के लिए मार्शलों को बुलाया गया। इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में
जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मंगलवार को सदन की मर्यादा तार-तार हो गई। नई प्रशासनिक इकाइयों के मुद्दे पर माननीयों ने जमकर हंगामा किया। नारेबाजी हुई, कुर्सी-मेज चले, नौबत मारपीट तक पहुंच गई और एक विधायक ने दूसरे पर माइक तक उठा लिया। स्थिति संभालने के लिए मार्शलों को बुलाया गया।
इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में प्रमुख विपक्षी दल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक मुश्ताक अहमद शाह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा। अराजकता भरे माहौल में सदन की कार्यवाही को तीन बार स्थगित किया गया। इसके बाद भी जब स्थिति नहीं सुधरी तो स्पीकर ने चौथी बार सदन को बुधवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया।
सुबह जैसे ही स्पीकर मुबारक गुल ने अपना आसन ग्रहण किया, पीडीपी विधायक चौधरी जुल्फिकार हाथों में बैनर लिए सीधे वेल में आ पहुंचे। उन्होंने बुद्धल में तहसील की मांग को लेकर जारी जनांदोलन की तरफ ध्यान दिलाते हुए तहसील का दर्जा देने की मांग की। उनके पीछे-पीछे पीडीपी के विधायक सैयद बशीर भी नई प्रशासनिक इकाइयों के गठन में अपने इलाके की उपेक्षा पर बंदर-बांट नहीं चलेगी की नारेबाजी करते हुए स्पीकर के समक्ष पहुंच गए।
उनके साथ ही पार्टी के अन्य विधायक भी वेल में पहुंच गए। सिर्फ महबूबा मुफ्ती, अब्दुल रहमान वीरी ही अपनी सीटों पर रहे। स्पीकर ने पीडीपी विधायकों को शांत करने का प्रयास किया। इस दौरान जुल्फिकार ने सचिवालय कर्मियों की मेज पर चढ़ने का प्रयास किया। स्पीकर ने मार्शलों को उन्हें बाहर ले जाने क निर्देश भी दिया, लेकिन बात नहीं बनी। इस पर उन्होंने 10.06 बजे कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।
छेड़खानी मामले में पूर्व मंत्री को गिरफ्तार करने की अनुमति
इसके बाद कार्यवाही शुरू होते ही पीडीपी के विधायक फिर वेल में पहुंच गए। विधायकों ने कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद ने सत्ताधारी विधायकों की तरफ संकेत करते हुए कहा कि यहां सभी चोर हैं। इस पर उच्च शिक्षामंत्री अकबर लोन ने एतराज जताया। दोनों के बीच नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इंजीनियर रशीद ने लोन पर हमला करने के लिए माइक भी उठा लिया, लेकिन मार्शलों व अन्य विधायकों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाल लिया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।