Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी दो फाइलें सार्वजनिक करेगा जापान

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2016 10:04 PM (IST)

    जापान ने भारत को नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी दो फाइलों को सार्वजनिक करने का आश्वासन दिया है। ये फाइलें नेताजी के जीवन के बारे में अहम तथ्य उजागर कर सकती हैं।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन के बारे में गोपनीय फाइलें सार्वजनिक करने के बाद मोदी सरकार अब दूसरे देशों से भी नेताजी से जुड़ी फाइलों को उजागर कराने में जुट गई है। इसी सिलसिले में सरकार ने जापान, जर्मनी, रूस और ब्रिटेन सहित कई देशों से नेताजी से जुड़ी फाइलें मांगी हैं। इस बीच, जापान ने इस साल के अंत तक नेताजी से जुड़ी दो फाइलें सार्वजनिक करने का आश्वासन भारत को दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने मंगलवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया, जापान सरकार ने कहा है कि उसके पास नेताजी से जुड़ी पांच फाइलें हैं। इनमें से दो को जापान इस साल के अंत तक सार्वजनिक करेगा जबकि तीन अन्य के बारे में उसने कोई प्रतिबद्धता व्यक्त नहीं की है। जापान की फाइलें नेताजी के जीवन के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य उजागर कर सकती हैं।

    गृह राज्य मंत्री ने बताया कि भारत ने कई देशों से नेताजी के जीवन से जुड़ी फाइलों के बारे में पूछा था। आस्ट्रिया, रूस और अमेरिका ने कहा है कि उनके यहां ऐसी कोई फाइल नहीं है। वहीं, ब्रिटेन ने स्वीकार किया है कि उसके यहां नेताजी से जुड़ी 62 फाइलें हैं। जर्मनी का भी कहना है कि उन्होंने नेताजी के बारे में सभी फाइलें सार्वजनिक कर दी हैं।

    रिजिजू ने कहा कि जहां तक देश में नेताजी के बारे में गोपनीय फाइलों का सवाल है तो दो फाइलें ऐसी हैं जिनका अभी तक पता नहीं चला है। इनमें से एक फाइल नेताजी की अस्थियां वापस लाने तथा दिल्ली में लालकिले के सामने उनका स्मारक बनाने से संबंधित है। यह फाइल प्रधानमंत्री कार्यालय की थी, लेकिन अब इसका पता नहीं है। इसी तरह दूसरी फाइल भी टोक्यो के मंदिर में रखीं नेताजी की अस्थियां वापस लाने से संबंधित थी।

    यह फाइल केंद्रीय गृह मंत्रालय की थी। अब यह फाइल कहां है इस बारे में भी कुछ पता नहीं है। मंत्री ने कहा कि सरकार अब तक डेढ़ सौ फाइलें सार्वजनिक कर चुकी है। इसके अलावा हर महीने 25 फाइलें ऑनलाइन अपलोड की जा रही हैं।

    संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें