Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो जगह आतंकी हमले के बाद कटरा में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 29 Nov 2016 02:39 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सेना के कैंप और सांबा के रामगढ़ स्थित छन्नी फतवाल पोस्ट पर मंगलवार को आतंकी हमला हुआ।

    जम्मू-कश्मीर, एएनआई। जम्मू-कश्मीर में नगरोटा आर्मी कैंप के पास और सांबा सेक्टर में मंगलवार सुबह हुए आतंकी हमले के बाद कटरा में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। चूंकि कटरा से ही मां वैष्णो देवी की तीर्थ यात्रा शुरू होती है, इसलिए कटरा में गहन सुरक्षा जांच चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधमपुर में हाई अलर्ट जारी

    कटरा के अलावा उधमपुर में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। एसएसपी शैलेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि आतंकी हमले के बाद उधमपुर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि हर वाहन की चैकिंग की जा रही है। इलाके पर नजर रखने के लिए लगातार पैट्रोलिंग की जा रही है। इसके अलावा संदिग्धों पर नजर रख उनसे पूछताछ की जा रही है।

    अब तक मारे गए 5 आतंकवादी

    बता दें कि जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सेना के कैंप और सांबा के रामगढ़ स्थित छन्नी फतवाल पोस्ट पर मंगलवार को आतंकी हमला हुआ। इन दो आतंकवादी हमलों में अब तक 5 आतंकवादी मारे गए, जबकि सेना के मेजर समेत तीन सैन्यकर्मी शहीद हो गए हैं और इतने ही जवान घायल भी हुए हैं, हालांकि सेना की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नही की गई है।

    पीएम मोदी सहित 22 नेताअों की हत्या की साजिश रचने वाले 3 आतंकी गिरफ्तार

    आतंकियों ने महिला को बनाया बंधक

    दो आतंकवादी नगरोटा में व तीन सांबा के रामगढ़ में मारे गए हैं। सूत्रों के अनुसार नगरोटा में आतंकवादियों ने एक महिला को बंधक बनाया है। बीएसएफ का कहना है उनके जवान पाकिस्तानी फायरिंग में घायल हुए हैं।

    सांबा: मुठभेड़ के दौरान हुए धमाके में BSF के डीआईजी समेत चार जवान घायल