Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पहले अपना रिकार्ड चेक करें जेटली : अमरिंदर

    By Edited By:
    Updated: Fri, 04 Apr 2014 08:24 AM (IST)

    कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार कैप्टन अमरिन्दर ¨सह ने भाजपा प्रत्याशी अरुण जेटली को विधानसभा में उनकी उपस्थिति पर सवाल करने से पहले संसद में अपने आचरण को चेक करने की सलाह दी है। जिला कांग्रेस देहाती के कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जेटली पर जवाबी हमला करते हुए कैप्टन ने कहा कि जिस

    अमृतसर [जासं]। कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार कैप्टन अमरिन्दर ¨सह ने भाजपा प्रत्याशी अरुण जेटली को विधानसभा में उनकी उपस्थिति पर सवाल करने से पहले संसद में अपने आचरण को चेक करने की सलाह दी है। जिला कांग्रेस देहाती के कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जेटली पर जवाबी हमला करते हुए कैप्टन ने कहा कि जिस तरह उनके नेतृत्व में पांच साल तक लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बंदी बनाया गया है, उस पर पूरे देश को शर्म महसूस हो रही है। जेटली को देश खासकर पंजाब व अमृतसर के लोगों को बताना चाहिए कि क्या हाऊस की कार्रवाई ठप होने के बाद उन्होंने बतौर सांसद अपने लाभ व अन्य फायदे लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैप्टन ने कहा कि जेटली अभी तक राज्यसभा वाली सोच रखते हैं, जहां वह किसी के जवाबदेह नहीं हैं। कैप्टन ने कहा कि वह किसी भी मुद्दे पर बहस को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए अमृतसर व पंजाब के आम आदमी से जुड़े मुद्दे भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं, जितने जेटली राष्ट्रीय मुद्दों को समझते हैं। एक सवाल के जवाब में कैप्टन ने कहा कि पंजाब में नशा बड़ा मुद्दा है, क्योंकि खुद अकाली मंत्री भी इसमें संलिप्त हैं।

    पढ़ें : कैप्टन को अपने स्तर का नेता नहीं मानते जेटली