जानिए, आखिर क्यों पाकिस्तान को Twitter पर सुननी पड़ रही है खरी-खोटी
पाकिस्तान को ट्विटर पर लोगों की जमकर खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। दरअसल पाकिस्तान डिफेंस के वैरिफाइड अकाउंट द्वारा एक भारतीय लड़की की फोटोशॉप से बनाकर गलत फोटो ट्वीट करना है।
नई दिल्ली (स्पेशल डेस्क)। भारत के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले पाकिस्तान को ट्विटर पर लोगों की जमकर खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। इसकी वजह पाकिस्तान डिफेंस के वैरिफाइड अकाउंट द्वारा एक भारतीय लड़की की फोटोशॉप से बनाकर गलत फोटो ट्वीट करना है। दरअसल पाकिस्तान ने जिस लड़की कवलप्रीत कौर की फोटो को ट्वीट किया था उसने अपने हाथ में एक कागज लिया हुआ था जिस पर लिखा था कि 'मैं एक भारतीय नागरिक हूं, जो अपने धर्मनिरपेक्ष संविधान के साथ खड़ी हूं। मुस्लिमों को पीटकर मार डालने के खिलाफ लिखती रहूंगी।' लेकिन इसको फोटोशॉप से बदलकर लिखा गया कि मैं एक भारतीय हूं लेकिन मैं भारत से नफरत करती हूं। इसकी शिकायत कवलप्रीत ने ट्विटर से की थी, जिसके बाद पाकिस्तान डिफेंस के अकाउंट को बंद कर दिया गया।
The account of @defencepk has been suspended by twitter for posting my unverified & morphed pictures. Grateful to all who reported it in large numbers. The message of the picture shouldn't be lost in these dark times. No nation wants lynchings & killings. Only bigots wants hate.
— Kawalpreet Kaur (@kawalpreetdu) November 18, 2017
Please take down this picture immediately, @defencepk. You are using a morphed image of a young girl and putting her life in danger. Dear @TwitterSupport, @Raheelk, @misskaul, please take note. Here's the original picture: pic.twitter.com/jec2GzXnmF
— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) November 18, 2017
शेला राशिद ने भी पाकिस्तान डिफेंस को लिखा कि उसने यह गलत फोटो ट्वीट किया है, जिसको उसे तुरंत हटा लेना चाहिए। उन्होंने ट्विटर को की गई शिकायत में यहां तक लिखा कि इस तरह का काम कर पाकिस्तान ने एक युवा लड़की की जान को भी खतरे में डाल दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कवलप्रीत की असली फोटो भी ट्वीट की है।
Series of Events.
— Anshul Saxena (@AskAnshul) November 18, 2017
Or inko @defencepk Kashmir Chaiye. pic.twitter.com/7LIJUb7XYn
लेकिन इसके बाद जो पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाने का जो सिलसिला शुरू हुआ है वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। खुद कवलप्रीत ने पाकिस्तान डिफेंस का अकाउंट बंद करने के लिए ट्विटर को धन्यवाद तक दिया है। इसमें उन्होंने उन लोगों का भी धन्यवाद दिया है जिन्होंने इसमें उनका साथ दिया। इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा है कि किसी भी सभ्य देश में भीड़ द्वारा किसी को पीट-पीटकर मार डालने को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। वहीं कट्टरवाद से भी उन्हें नफरत है।
इसके बाद कैसर कुरैशी ने ट्विटर पर लिखा यह फोटोशॉप का सबसे घटिया उदाहरण है।
#Ultimate_Insult to #Pakistan .
— Rajan V M #BMJ 🇮🇳 (@040_rajan) November 18, 2017
Official Pakistani defence handle @defencepk suspended by Twitter.@defencepk REST IN PEACE !
😂😂😂😂#MissWorld2017#Vikas_की_CD_कहाँ_है#ManushiChhillar #NEUJAM #TSKTeaser #BJP4Gujarat #எங்கதலபோலவருமா
राजन वीएम ने इस पर लिखा कि यह यहां पाकिस्तान की जबरदस्त बेइजज्ती हुई है।
👉 Terrorism Lost,Humanity Won (Bhaichung Bhutia/Majid Khan)
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) November 18, 2017
👉6 Jihadis Dispatched To 6x72= 432 Hoors #Bandipora
👉Beauty With Brains, Manushi Chhillar Won #MissWorld2017
👉🇮🇳Got Miss World👑After 17 Years
👉@DefencePk Suspended
👉#Barcelona 3-0 #Leganes
It Was A Good Day💃 pic.twitter.com/8xlTyWlNxG
सर रविंद्र जडेजा ने कि यह एक अच्छा दिन है। जब छह आतंकियों को मार गिराया गया और 17 साल का सूख मानूशी छिल्लर ने खत्म कर दिया। इसके अलवा पाकिस्तान का डिफेंस अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया।
That is photoshop, this is real. pic.twitter.com/b9EvpwEJnu
— Smoking Skills (@SmokingSkills_) November 18, 2017
स्मोकिंग स्किल के नाम से एक ने लिखा कि तुम्हारी फोटोशॉप भी तुम्हारी नियत की ही तरह गंदी है।
Fake vs Real
— Indian National Con (@desimojito) November 18, 2017
The reason why Pakistan Army never won any battle @defencepk pic.twitter.com/GbMPs4pwTo
इस पर कांग्रेस पार्टी ने भी ट्वीट कर कहा है कि यही वजह है कि पाकिस्तान की सेना कभी भारत से जीत नहीं सकती है। रोजी ने भी अपने ट्वीट में पाकिस्तान डिफेंस अकाउंट को बंद किए जाने को एक अच्छी खबर बताया है।
Another Good News !! Pakistan Defence Twitter Account @defencepk posts Fake morphed pics - Result- Gets SUSPENDED 😂😂 pic.twitter.com/1aaCLNjUhc
— Rosy (@rose_k01) November 18, 2017
एच रोहित ने लिखा है कि एक ट्विटर अकाउंट संभलता नहीं और इन्हें कश्मीर चाहिए।
Twitter account to sambhalta nhe aur inhe kashmir chahye bc.
— Hrohit🇮🇳 (@thewolverinewa) November 18, 2017
Will miss u @defencepk pic.twitter.com/9x9KzGGTIZ
Twitter suspends @defencepk after they posted a pic of an Indian student @Kawalpreetdu holding a ‘photoshopped’ placard. We Pakistanis appreciate the suspension of such accounts. Hate mongers should not be allowed to operate no matter where they belong to & what their religion is pic.twitter.com/dpaLvI8zFD
— Sanam Baloch (@SanamBalochfans) November 19, 2017
सियासत पीके के ट्वीट में लिखा गया कि पाकिस्तान डिफेंस का अकाउंट बेहद पॉपुलर था लेकिन एक गलती की वजह से उसको बंद कर दिया गया। इसके लिए कोई मौका या कोई वार्निंग नहीं दी गई। वहीं डिफेंस पाकिस्तान की तरफ से लिखा गया कि अकाउंट को स्स्पेंड करके आखिर क्या दिखाने की कोशिश की जा रही है। इसमें इस अकाउंट को दोबारा चालू करने की मांग तक की गई है। ऐसा ही कुछ अफरीदी ने भी लिखा है।
DEAR Twitterr,
— 👉 AFRIDI 🇵🇰 (@GNABIAFRIDI1) November 18, 2017
what do you want to prove by suspending the Pakistan Defense Account.Twitter should immediately restore the Pakistan Defense Account#RestorePakDefence
@jack @TwitterSupport @Twitter kindly
restore👉 @defencepk .#iampd pic.twitter.com/oEmVT7hPfl
मांग मारून ने भी की है। इसमें उसने आरोप लगाया है कि भारतीयों के कहने पर ट्विटर द्वारा अकाउंट सस्पेंड करना निंदात्मक कार्रवाई है। इसको दोबारा चालू किया जाना चाहिए।
Twitter has suspended @defencepk account on requests by Indians. Why can't we Pakistanis get Unite to report propagandist Baloch accounts made by India? pic.twitter.com/k5g6z5VNwR
— Farhan K Virk (@FarhanKVirk) November 18, 2017
फरहान ने ट्विटर पर इसको लेकर अपना गुस्सा निकाला है। उसने लिखा है कि पाकिस्तानियों को भी बलूचिस्तान ट्विटर अकांउट के खिलाफ शिकायत करनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।