Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, आखिर क्यों पाकिस्तान को Twitter पर सुननी पड़ रही है खरी-खोटी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 19 Nov 2017 04:13 PM (IST)

    पाकिस्‍तान को ट्विटर पर लोगों की जमकर खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। दरअसल पाकिस्‍तान डिफेंस के वैरिफाइड अकाउंट द्वारा एक भारतीय लड़की की फोटोशॉप से बनाकर गलत फोटो ट्वीट करना है।

    जानिए, आखिर क्यों पाकिस्तान को Twitter पर सुननी पड़ रही है खरी-खोटी

    नई दिल्‍ली (स्‍पेशल डेस्‍क)। भारत के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले पाकिस्‍तान को ट्विटर पर लोगों की जमकर खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। इसकी वजह पाकिस्‍तान डिफेंस के वैरिफाइड अकाउंट द्वारा एक भारतीय लड़की की फोटोशॉप से बनाकर गलत फोटो ट्वीट करना है। दरअसल पाकिस्‍तान ने जिस लड़की कवलप्रीत कौर की फोटो को ट्वीट किया था उसने अपने हाथ में एक कागज लिया हुआ था जिस पर लिखा था कि 'मैं एक भारतीय नागरिक हूं, जो अपने धर्मनिरपेक्ष संविधान के साथ खड़ी हूं। मुस्लिमों को पीटकर मार डालने के खिलाफ लिखती रहूंगी।' लेकिन इसको फोटोशॉप से बदलकर लिखा गया कि मैं एक भारतीय हूं लेकिन मैं भारत से नफरत करती हूं। इसकी शिकायत कवलप्रीत ने ट्विटर से की थी, जिसके बाद पाकिस्‍तान डिफेंस के अकाउंट को बंद कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेला राशिद ने भी पाकिस्‍तान डिफेंस को लिखा कि उसने यह गलत फोटो ट्वीट किया है, जिसको उसे तुरंत हटा लेना चाहिए। उन्‍होंने ट्विटर को की गई शिकायत में यहां तक लिखा कि इस तरह का काम कर पाकिस्‍तान ने एक युवा लड़की की जान को भी खतरे में डाल दिया है। इसके साथ ही उन्‍होंने कवलप्रीत की असली फोटो भी ट्वीट की है।

    लेकिन इसके बाद जो पाकिस्‍तान को खरी-खोटी सुनाने का जो सिलसिला शुरू हुआ है वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। खुद कवलप्रीत ने पाकिस्‍तान डिफेंस का अकाउंट बंद करने के लिए ट्विटर को धन्‍यवाद तक दिया है। इसमें उन्‍होंने उन लोगों का भी धन्‍यवाद दिया है जिन्‍होंने इसमें उनका साथ दिया। इसके अलावा उन्‍होंने यह भी लिखा है कि किसी भी सभ्‍य देश में भीड़ द्वारा किसी को पीट-पीटकर मार डालने को स्‍वीकार नहीं किया जा सकता है। वहीं कट्टरवाद से भी उन्‍हें नफरत है।

    इसके बाद कैसर कुरैशी ने ट‍्विटर पर लिखा यह फोटोशॉप का सबसे घटिया उदाहरण है।

    राजन वीएम ने इस पर लिखा कि यह यहां पाकिस्‍तान की जबरदस्‍त बेइजज्‍ती हुई है।

    सर रविंद्र जडेजा ने कि यह एक अच्‍छा दिन है। जब छह आतंकियों को मार गिराया गया और 17 साल का सूख मानूशी छिल्‍लर ने खत्‍म कर दिया। इसके अलवा पाकिस्‍तान का डिफेंस अकाउंट सस्‍पेंड कर दिया गया।

    स्‍मोकिंग स्किल के नाम से एक ने लिखा कि तुम्‍हारी फोटोशॉप भी तुम्‍हारी नियत की ही तरह गंदी है।

    इस पर कांग्रेस पार्टी ने भी ट्वीट कर कहा है कि यही वजह है कि पाकिस्‍तान की सेना कभी भारत से जीत नहीं सकती है। रोजी ने भी अपने ट्वीट में पाकिस्‍तान डिफेंस अकाउंट को बंद किए जाने को एक अच्‍छी खबर बताया है।

    एच रोहित ने लिखा है कि एक ट्विटर अकाउंट संभलता नहीं और इन्‍हें कश्‍मीर चाहिए।

    सियासत पीके के ट्वीट में लिखा गया कि पाकिस्‍तान डिफेंस का अकाउंट बेहद पॉपुल‍र था लेकिन एक गलती की वजह से उसको बंद कर दिया गया। इसके लिए कोई मौका या कोई वार्निंग नहीं दी गई। वहीं डिफेंस पाकिस्‍तान की तरफ से लिखा गया कि अकाउंट को स्‍स्‍पेंड करके आखिर क्‍या दिखाने की कोशिश की जा रही है। इसमें इस अकाउंट को दोबारा चालू करने की मांग तक की गई है। ऐसा ही कुछ अफरीदी ने भी लिखा है।

    मांग मारून ने भी की है। इसमें उसने आरोप लगाया है कि भारतीयों के कहने पर ट्विटर द्वारा अकाउंट सस्‍पेंड करना निंदात्‍मक कार्रवाई है। इसको दोबारा चालू किया जाना चाहिए।

    फरहान ने ट्विटर पर इसको लेकर अपना गुस्‍सा निकाला है। उसने लिखा है कि पाकिस्‍तानियों को भी बलूचिस्‍तान ट्विटर अकांउट के खिलाफ शिकायत करनी चाहिए।